प्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीयशिक्षा - रोज़गार

यूक्रेन में कई भारतीय स्टूडेंट्स फंसे !!

आगरा : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है, जिसमें दो पड़ोसी मुल्क एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं. यूक्रेन में कई भारतीय स्टूडेंट्स फंसे हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना की मदद ली जा रही है. इसी बीच यूक्रेन के एडिशा शहर में फंसे आगरा के छात्रों ने वहां के दहशत भरे हालात बयां किए.

ताजमहल में तीन दिनों के लिए निःशुल्क प्रवेश !!

आगरा के जंगजीत नगर के निवासी शेखर नाम का मेडिकल स्टूडेंट इस समय यूक्रेन में फंसा हुआ है. ये छात्र एडिशा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है. शेखर का कहना है कि इस वक्त वहां के हालात बहुत खराब हैं. साथ ही उसने बताया कि धमाका होने पर वे हॉस्टल के बेसमेंट में आ गए. उनके साथ एटा और इटावा के रहने वाले उत्कर्ष और अंशु नाम के युवक भी इसी तहखाने में छिपे हुए हैं. हम सभी बेहद डरे हुए हैं और भारत सरकार से निकलने की उम्मीद लगाए हुए हैं.

शेखर ने बताया कि यहां अभी बम बरसे रहे हैं, जिनके धमाकों से पूरे हॉस्टल की बिल्डिंग हिल गई है. यहां रह रहे दुनियाभर के छात्र घबराए हुए हैं. इन सभी को कमरों से निकालकर बेसमेंट में ले आए हैं. उसने कहा कि शहर में हालात खराब हैं और बेहद डर का माहौल है. सुपरमार्केट में बहुत भीड़ है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button