भारत को मिला विनिंग कॉम्बिनेशन !!

नई दिल्ली – मिताली राज की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे में मेजबान न्यूजीलैंड को 24 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से हरा दिया. क्वींसलैंड में इस जीत के बावजूद टीम इंडिया 1-4 से सीरीज हार गई. न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 46 ओवर में 4 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. भारत की मौजूदा दौरे पर यह पहली जीत है. इससे पहले उसे टी20 और 4 वनडे में हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत से भारतीय टीम को आगामी विश्व कप से पहले विनिंग कॉम्बिनेशन भी मिल गया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिताली एंड कंपनी ने 29 के कुल स्कोर पर विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया. शेफाली 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद अनुभवी स्मृति मंधाना ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर स्कोर को 89 रन तक ले गईं. दीप्ति को 21 रन के निजी स्कोर पर फ्रान जोनास ने रोजमेरी के हाथों कैच करा भारत को दूसरा झटका दिया. दीप्ति ने 41 गेंदों पर एक चौका लगाया.
क्यों करनी चाहिए वॉक, येफायदे जिसे लोग नहीं जानते
दीप्ति के आउट होने के बाद मंधाना को हरमनप्रीत कौर का साथ मिला. पिछले तीन वनडे में असफल रहीं हरमनप्रीत ने मंधाना के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की, और दोनों बल्लेबाज कुल स्कोर को 150 रन के पार ले गए. बेहतरीन लय में दिख रहीं की मंधाना की 71 रन की पारी का अंत अमेलिया केर ने किया. अमेलिया की गेंद पर मंधाना का कैच सूजी बेट्स ने लपका. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट पर 64 रन की साझेदारी की.
फॉर्म में लौटीं हरमनप्रीत कौर – हरमनप्रीत तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं. उन्हें हना रोव ने 63 रन के निजी स्कोर पर सैथरवेट के हाथों कैच कराया. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहीं हरमनप्रीत आज बेहतरीन लय में नजर आईं. उन्होंने 66 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का लगाया. हरमनप्रीत ने कप्तान मिताली के साथ मिलकर चौथे विकेट पर 72 रन जोड़े. इसके बाद अनुभवी मिताली ने युवा विकेटकीप ऋचा घोष के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. मिताली ने विनिंग चौका लगाया. उन्होंने 66 गेंदों पर नाबाद 57 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे. चौथे वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली ऋचा 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर नॉटआउट पवेलियन लौटीं.
कीवी टीम ने बनाए 9 विकेट पर 251 रन – इससे पहले, कीवी टीम 9 विकेट पर 251 रन बनाने में सफल रही. मेजबान टीम की ओर से अमेलिया केर (Amelia Kerr) ने 75 गेंदों पर 66 रन बनाने में सफल रहीं. केर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. केर ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 353 रन बनाने के अलावा 7 विकेट भी चटकाए. कप्तान सोफी डिवाइन ने 34, लॉरेन डाउन और हेली जेंसेन ने 30-30 रनों का योदगान दिया. भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने एक समान 2-2 विकेट झटके.