जल्लाद पति ने गर्भवती पत्नी से की मारपीट, पेट से निकल आया बच्चा !!
धनबाद – झारखंड के धनबाद से एक अमानवीय घटना सामने आई है. यहां दहेज (Dowry) में टेम्पो नहीं मिलने से नाराज युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी (Pregnant woman) के साथ मारपीट की. इस दौरान युवक को अपने होने वाले बच्चे का भी ध्यान नहीं रहा और वह उसे मारता रहा. जल्लाद पति ने अपनी पत्नी के पेट पर भी लात से हमला किया, जिससे गर्भ में पल रहा बच्चा बाहर निकल आया. पेट से बाहर निकलते ही बच्चे की दर्दनाक माैत हो गई. वहीं, महिला की हालत भी खराब बताई जा रही है. पूरा मामला झरिया थाना क्षेत्र के हमीद नगर का है.झरिया थाना क्षेत्र के हमीद नगर में रहने वाली गर्भवती पत्नी 25 वर्षीय राबिया खातून से विवाद के बाद 30 वर्षीय पति टेम्पो चालक मोहम्मद राजा अंसारी ने सोमवार की रात जमकर पिटाई कर दी. मारते-मारते जब महिला की अधमरी और बच्चे की मौत हो गई तो वह वहां से फरार हो गया. शिकायत मिलने के बाद झरिया थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. राबिया और उनके स्वजनों ने झरिया थाना में पहुंचकर घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी पीके झा से न्याय की गुहार लगाई है.
यूपी की जनता भाजपा की जीत का चौका मारने के लिए आगे बढ़ रही: मोदी जाने और खबर
दहेज के लालच ने ले ली मासूम की जान – राबिया ने कहा कि सोमवार की रात पति राजा हमीद नगर आया. इसके बाद झगड़ा करने लगा. इसी दौरान राजा ने मुझ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे मेरे पेट में पल रहे बच्चे की माैत हो गई. वहीं राबिया के भाई छोटू ने कहा कि पूर्व में कई बार मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. लेकिन राजा और ससुराल वाले नहीं माने. इस कारण राबिया इन दिनों मायके में ही आकर रह रही थी. टेम्पो की मांग दहेज में उसका बहनोई कर रहा था. बहन गर्भवती थी और इस मारपीट में मासूम की जान चली गई. उन्होंने लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.