main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीयव्यापार
जाने क्या है मामला, अफगानिस्तान को 10 हजार टन गेहूं की पहली खेप भेजेगा भारत

नई दिल्ली। जाने क्या है मामला, अफगानिस्तान को 10 हजार टन गेहूं की पहली खेप भेजेगा भारत, भारत आज अफगानिस्तान को 10 हजार टन गेहूं की पहली खेप भेजेगा। विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत गेहूं की खेप अटारी-वाघा सीमा होते हुए भेजी जाएगी। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के अलावा विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
पेगासस: जांच कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है रिपोर्ट, जाने पूरी खबर
अधिकारी गेहूं की खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें कि भारत ने पाकिस्तान से ट्रांजिट सुविधा का अनुरोध किया था। भारत ने सड़क मार्ग से अफगानिस्तान को गेंहू भेजने के लिए ट्रांजिट सुविधा का अनुरोध किया था।
अटारी-वाघा सीमा पर मौजूद रहेंगे अधिकारी
इसके लिए भारत ने बीते साल अक्टूबर में पाकिस्तान को प्रस्ताव भेजा था। गौरतलब है कि अपनी मानवीय सहायता के प्रयासों के तहत पिछले कुछ महीनों में इसी के तहत भारत ने अफगानिस्तान को गेहूं भी भेजा है।