लाइफस्टाइल

 मंगेतर  की छोटी बहन से ही रचा ली शादी!

किसी भी रिश्ते में भरोसे की कमी के चलते खटास आना स्वभाविक होता है. अक्सर कपल अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र नहीं करते और इस कारण उनमें दूरिया पैदा हो जाती हैं. लोग कई बार पार्टनर को छोड़ किसी और के साथ नजदीकियां बढ़ाने लगते हैं मगर एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसके दुख का अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता. शादी से कुछ दिन पहले दुल्हन के मंगेतर ने उसे धोखा दिया और उसकी सगी बहन से शादी कर ली.
अपने अजब-गजब पोस्ट्स के लिए फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर हाल ही में दो बेटियों की मां ने अपनी बड़ी बेटी के साथ हुए अजीब किस्से का जिक्र किया.
मां ने बताया कि बड़ी बेटी जेनिफर के पहले कई रिश्ते हो चुके हैं. वो बार-बार रिश्ते बदलने में यकीन करती थी. मुश्किल से एक शख्स के साथ उसने सगाई की और शादी होने वाली थी जब उसे पता चला कि उस शख्स का और छोटी बहन हेले का रिलेशनशिप एक सालों से चल रहा है. जेनिफर ने तुरंत ही रिश्ता तोड़ लिया.
मां ने पहले जेनिफर को समझाने की कोशिश की कि वो शख्स को माफ कर दे और छोटी बहन के साथ उसके रिश्ते को अपना ले मगर जेनिफर ने नहीं माना. फिर मां ने छोटी बेटी को समझाया कि अगर वो शख्स से शादी करेगी तो क्या पता बाद में वो उसे भी धोखा दे दे. छोटी बेटी ने भी मां की बात नहीं मानी और शादी करने का निर्णय कर लिया.
तब मां को ना चाहते हुए भी बेटी की शादी में शामिल होने का मन बनाना पड़ा. मगर इस बात से बड़ी बेटी जेनिफर बेहद नाराज हो गई. महिला की बड़ी बेटी और पति दोनों छोटी बेटी की शादी से नाखुश हैं. लड़कियों के पिता ने भी साफ कर दिया कि वो ऐसे शख्स की शादी में शामिल नहीं होंगे. बेटी ने भी मां से कह दिया कि अगर वो शामिल हुई तो वो उससे कभी बात नहीं करेगी.

पोस्ट में मां ने कहा कि वो काफी दुविधा में है. वो अपनी बड़ी बेटी को समझाने की कोशिश कर रही है कि शादी में ना जाने से सब कुछ बदलेगा नहीं. उसे परिस्थितियों को अपनाना सीखना होगा और फिर आगे बढ़ना होगा. सोशल मीडिया पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने मां की बुराई करते हुए कहा कि वो बच्चों में भेदभाव कर रही है. उसे छोटी बेटी की शादी में नहीं जाना चाहिए क्योंकि उसने अपनी बड़ी बहन को धोखा दिया है जबकि बहुत से लोग उसका भी साइड ले रहे हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button