राज्य

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी ने दिखाई दरियादिली

नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी वैद्यनाथन चर्चा में हैं. उन्होंने घर खरीदने के लिए अपने कर्मचारियों को बैंक के 9 लाख इक्विटी शेयर गिफ्ट में दिए हैं.
बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “हम यह सूचित करना चाहते हैं कि मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी वैद्यनाथन ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड के 9 लाख इक्विटी शेयर नीचे दिए गए व्यक्तियों को 21 फरवरी, 2022 को उपहार में दिए हैं.”

फाइलिंग के मुताबिक, वैद्यनाथन ने अपने ट्रेनर रमेश राजू को 3 लाख शेयर, हाउस हेल्प प्रांजल नार्वेकर और ड्राइवर अल्गारसामी सी मुनापर को 2 लाख शेयर और ऑफिस सपोर्ट स्टाफ दीपक पठारे और संतोष जोगले को 1-1लाख शेयर गिफ्ट किए.

इसमें कहा गया, ”यह घोषित किया जाता है कि प्राप्तकर्ता व्यक्तिगत संबंध हैं और कंपनी एक्ट या सेबी रेगुलेशन की संबंधित पार्टियों की परिभाषा के तहत किसी भी तरह से उससे संबंधित नहीं हैं. ये ट्रांजैक्शन बिना विचार के हैं,”

इसके अलावा, रुक्मणी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने सोशल एक्टिविटीज को सपोर्ट करने के लिए 2 लाख इक्विटी शेयरों का निपटान किया.
फाइलिंग के मुताबिक, गिफ्ट और सोशल एक्टिविटीज के लिए निपटाए गए कुल शेयर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड के 11 लाख इक्विटी शेयर हैं और इस ट्रांजैक्शन से वी वैद्यनाथन द्वारा प्राप्त कोई डायरेक्ट या इनडायरेक्ट बेनिफिट नहीं है.”

गौरतलब है कि वैद्यनाथन ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को एक नई पहचान दिलाई है. उन्होंने पहले कैपिटल फर्स्ट की शुरुआत की थी, जिसे दिसंबर 2018 में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में विलय कर दिया गया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button