बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली पर 25 हजार का इनाम घोषित
प्रयागराज. गुजरात के साबरमती जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (के छोटे बेटे अली पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है. 21 दिसंबर को प्रयागराज के करेली थाने में दर्ज मुकदमे में अतीक अहमद का छोटा बेटा अली फरार चल रहा है. अली के खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अली फरार चल रहा है. पुलिस ने नामजद 6 अन्य लोगों के खिलाफ भी 25 हजार का इनाम घोषित किया है. अतीक के रिश्तेदार असद, करीबी आरिफ उर्फ कछौली, संजय सिंह, फुल्लू,अमन और इमरान उर्फ गुड्डू पर भी पुलिस ने इनाम घोषित किया है. पुलिस ने आपरेशन शिकंजा के तहत इनाम घोषित किया है.
गौरतलब है कि अतीक अहमद रंगदारी मांगने समेत कई गंभीर आरोपों में साबरमती जेल में बंद हैं. इसके अलावा अतिका का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर भी फरार चल रहा है. इस बीच छोटे बेटे अली के खिलाफ उनके ही रिश्तेदार जीशान ने करेली थाने में लिखित शिकायत करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. इसी मामले में अली व उनके अन्य साथियों के ऊपर इनाम घोषित किया गया है.
दर्ज मुकदमा में आरोप है कि प्रयागराज के करेली में जीशान उर्फ जानू की 5 बीघा जमीन पर अतीक अहमद के बेटे अली और उसके सहयोगी ने कब्जा कर लिया है. दोनों ने जीशान को मारने की धमकी देकर फोन पर अतीक अहमद से बात करवाई. अतीक अहमद ने फोन पर जमीन को अपनी पत्नी शाहिस्ता के नाम करने को कहा. जमीन नहीं देने पर जीशान से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी भी मांगी गई. यही नहीं जीशान ने परिवार के लोगों को पीटने का भी आरोप लगाया है. इस मामले में अली के कुछ सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अली अभी भी फरार चल रहा है.