प्रमुख ख़बरेंमनोरंजनराष्ट्रीय

‘कचरा सेठ’ का तड़का मजेदार क्रॉसओवर; कोई न कोई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज !!

हर हफ्ते कोई न कोई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज होती है। कुछ को दर्शक प्यार देते हैं तो कुछ को नकार देते हैं। वहीं कुछ फिल्में ऐसे भी होती हैं, जो न सिर्फ सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होती हैं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी ऐसी छाप छोड़ती हैं कि उनका हर एक किरदार सुपर हिट हो जाता है। ऐसे ही एक फिल्म ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri) है । अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म ‘हेरा फेरी’ के अभी तक दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों को तीसरे का इंतजार है।

बूथ पर पहुंचे दो युवकों ने तमंचे से फायरिंग कर दी;

‘कचरा सेठ’ का क्रॉसओवर वीडियो

फिल्म के लीड कैरेक्टर्स के अलावा भी बाकी किरदार इतने दमदार थे कि दर्शकों के जेहन में बस गए, ऐसे ही एक किरदार ‘कचरा सेठ'(Kachra Seth) रहा, जिसको सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता मनोज जोशी (Manoj Joshi) ने निभाया था। कचरा सेठ, सोशल मीडिया की मीम गैंग के पसंदीदा किरदारों में से एक है और अक्सर उसके मीम्स वायरल होते हैं।

‘कचरा सेठ’ का तड़का

इस बीच बॉलीवुड के बेहतरीन गानों के साथ कचरा सेठ का तड़का लगा हुआ एक मजेदार क्रॉसओवर वीडियो वायरल हो रहा है। ‘मेरा जूता है जापानी’ से लेकर ‘अगर तुम मिल जाओ’ तक, कुछ सुपरहिट गानों पर कचरा सेठ का क्रॉसओवर आपको भी हंसने पर मजबूर कर देगा। सोशल मीडिया यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button