प्रमुख ख़बरेंराज्यव्यापार

शेयर की कीमत दो साल पहले 35 पैसे थी कीमत; 396.17 फीसदी की बढ़ोतरी देखी;

कोरोना महामारी के बाद से बड़ी संख्या में शेयरों ने मल्टीबैगर स्टाॅक की लिस्ट में अपनी जगह बनाई। इस लिस्ट में एक ऐसी कंपनी भी है, जिसने महज एक साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया। इस स्टाॅक का नाम है- एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, इस शेयर ने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को 11,808 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं, दो साल में कंपनी के स्टाॅक ने करीबन 62,842 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न देकर चौंका दिया है।

वेस्टइंडीज और भारत टी20 – सूर्यकुमार यादव का ताबड़तोड़ पचासा

दो साल पहले 35 पैसे थी कीमत

पिछले 2 साल का शेयर प्राइस पैटर्न पर नजर डालें तो एसईएल मैन्युफैक्चरिंग के शेयरो ने कमाल का रिटर्न दिया है। 2 साल में इस शेयर ने 62842.86 फीसदी का रिटर्न दिया है। 27 मार्च 2021 को इस शेयर की कीमत एनएसई पर महज 0.35 पैसे थी और अब यह बढ़कर 220.30 रुपये (18 फरवरी का भाव बंद भाव) पर पहुंच गया। वहीं, पिछले साल 22 फरवरी 2021 को इस शेयर की कीमत एनएसई पर 1.85 रुपये से बढ़कर 18 फरवरी 2022 को 220.30 रुपये पर पहुंच गई। इस अवधि में निवेशकों को 11,808.11 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है।

रकम के हिसाब से समझें कितना हुआ फायदा

अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो उसकी रकम आज 6.29 करोड़ रुपये हो गई होती। वहीं, 1 पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश अब 1.18 करोड़ रुपये होता। साल दर साल के हिसाब से 1 लाख की निवेश रकम आज की तारीख में 4.96 लाख रुपये हो जाती। वहीं, महीनेभर में यह रकम 2.51 लाख रुपये होती, यानी एक महीने में डबल से ज्यादा का फायदा होता।

साल दर साल  के हिसाब से इस शेयर में 396.17 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। साल 2022 के पहले कारोबारी दिन 3 जनवरी 2022 को यह शेयर 44.40 रुपये के भाव पर था। एक महीने में यह शेयर 151.92 फीसदी बढ़ा है। एक महीने पहले 21 जनवरी को इस शेयर की कीमत 87.45 रुपये पर थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button