अपराधप्रमुख ख़बरेंराज्य

मड़ियांव में बदमाशों ने एक घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया;

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बड़ी वारदात हुई है। गुरुवार की देर शाम को बदमाश एक घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए घुस गए। एसबीआई के रिटायर मुख्य प्रबंधक 74 वर्षिय ललित मोहन पांडेय ने बदमाशों द्वारा लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने धारदार हथियार से ललित मोहन पांडेय को मौत के घाट उतार दिया। अंदर रखे कीमती सामान व नकदी लूट ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

गौरतलब है कि जिले के 4 हजार किसानों को अब राशि वितरण !!

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने कहा कि मड़ियांव के एसबीआई कालोनी में ललित मोहन पांडेय परिवार के साथ रहते हैं। ललित मोहन भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक के पद से 2007 में सेवानिवृत्त हुए। परिवार में पत्नी प्रीति पांडेय, बेटा नमित पांडेय और बेटी मालविका पांडेय उर्फ मौली है। बेटा पुणे में नौकरी करता है। वहीं बेटी मालविका शादी के बाद लंदन में परिवार सहित रहती है।

जांच पड़ताल करने पर घर में कई जगह खून से सने जूतों के निशान मिले हैं। एसीपी के मुताबिक ललित मोहन को घर में अकेला देख कर ही बदमाश अंदर दाखिल हुए थे। एसीपी के अनुसार घर के अंदर सामान बिखरे हुए थेइससे साफ है कि ललित की हत्या लूटपाट के विरोध में हुई। वहीं, ललित मोहन ने बदमाश से काफी देर तक संघर्ष किया था। वहीं, लूट का विरोध होता देख बदमाशों ने धारदार हथियार से ललित मोहन का गला रेत, सिर पर कई वार और कलाई की नस काट दी।

हत्याकांड के खुलासे

पुलिस की नजर में करीबी ने की वारदात एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक इस हत्याकांड के खुलासे के लिए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। ललित मोहन व प्रीति के बारे में पूरी जानकारी रखने वाले लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। इसमें परिवार का कोई करीबी भी हो सकता है। पूर्व नियोजित साजिश के तहत लूट के इरादे से आए बदमाश ने विरोध किए जाने पर ललित की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी इस बिंदू पर जांच कर रहे हैं।

लखनऊ के मड़ियांव स्थित मकान में ललित मोहन व उनकी पत्नी प्रीति ही रहते हैं। रोज की तरह ललित की पत्नी प्रीती चार बजे के करीब टहलने व सब्जी खरीदने के लिए निकली थी। घर में ललित मोहन अकेले थे। करीब डेढ़ घंटे बाद वह घर वापस लौटीं। दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुई तो अंदर पोर्टिको से लेकर कमरे तक खून फैला हुआ था। जिसे देख प्रीति डर गई। वह पति को आवाज लगाते हुए कमरे की तरफ गई। इसके बाद वह किचन की तरफ गई तो वहां पर खून से लथपथ ललित का शव पड़ा था। बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button