प्रमुख ख़बरेंराज्यहेल्‍थ

गुर्दे में मरीज के किडनी से 1 या दो नहीं बल्कि 1119 स्टोन !!

रांची: शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जो काफी हैरान कर देने वाला है। गुर्दे में पथरी होना आम बात है लेकिन एक 50 साल के मरीज के किडनी से 1 या दो नहीं बल्कि 1119 स्टोन मिले हैं। स्टोन एवं यूरोलॉजी क्लिनिक यूरोलॉजिस्ट डॉ राजकुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने कोडरमा के एक 50 वर्षीय मरीज के बाई किडनी से 1119 स्टोन को निकाला है। उन्होंने आगे बताया कि इन पथरी को निकालने के लिए पीसीएनएल (PCNL) तकनीक की सहायता ली गई है। डॉक्टर ने इसके लक्षण के बारे में बात करते हुए कहा कि मरीज के किडनी स्टोन की वजह से अक्सर उसके पेट में तेज दर्द रहता था और उल्टी भी होती थी। इसके साथ मरीज के यूरीन में कभी–कभी खून भी आ जाता था।

24 पदों की वैकेंसी आईएसएम धनबाद में !!

कैसे बनता है किडनी में स्टोन

किडनी स्टोन का दर्द न केवल असहनीय होता है बल्कि ये व्यक्ति का हाल से बेहाल कर देता है। किडनी स्टोन बनने के कई कारण हो सकते हैं। किडनी स्टोन एक प्रकार का क्रिस्टल होता है जो कई अलग-अलग मिनरल्स और नमक से बन जाता है। अधिकतर किडनी स्टोन की वजह कैल्शियम और यूरिक एसिड को को बताया जाता है। जब आपके शरीर में बहुत ज्यादा मात्रा में यूरिक एसिड इकट्ठा हो जाता है और आप ठीक तरीके से हाइड्रेट नहीं रहते हैं तो किडनी स्टोन होने का खतरा कई गुना तक बढ़ जाता है।

जांच के बाद उस व्यक्ति के शरीर में 1119 किडनी स्टोन पाए गए जिसने डॉक्टरों को भी हैरानी में डाल दिया। डॉक्टर शर्मा ने इस पर आगे बताया कि पीसीएनएल तकनीक में पेसेंट के पीठ में एक छेद किया गया, जिसके बाद लेजर की मदद के जरिए किडनी के पथरी को सफलता पूर्वक बाहर निकाल दिया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button