24 पदों की वैकेंसी आईएसएम धनबाद में !!
आईआईटी आईएसएम धनबाद ने जूनियर सुपरिंटेंडेंट (एडमिन) व जूनियर सुपरिंटेंडेंट (एकाउंट्स) के 24 पदों की वैकेंसी निकाली है। जूनियर सुपरिंटेंडेंट (एडमिन) में 18 पद व जूनियर सुपरिंटेंडेंट (एकाउंट्स) के छह पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। रिक्रूटमेंट फीस के रूप में पांच सौ रुपए जमा करने होंगे।
सुंदर दिखने वाले लोगों पर अध्ययन !!
रजिस्ट्रार पद के लिए छह अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट
आईआईटी आईएसएम में स्थायी रजिस्ट्रार पद पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। संस्थान की चयन समिति ने छह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। इनमें उदय कुमार खनिकर, सुमन कुमार, सत्या मंडल, उमेश चंद्र प्रसाद, प्रमोद माथुर, रामफल द्विवेदी शामिल हैं। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 28 फरवरी को होगा। इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर प्रो. शालीवाहन ने विस्तृत सूचना जारी की गई है। अभ्यर्थियों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन देना है।
आईआईटी धनबाद ने इस संबंध में विस्तृत सूचना जारी कर दी है। जूनियर सुपरिंटेंडेंट (एडमिन) के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष व न्यूनतम योग्यता किसी भी संकाय में बैचलर डिग्री के साथ न्यूनतम 55 फीसदी अंक जरूरी है। सीनियर अस्सिटेंट पद पर चार वर्ष का अनुभव जरूरी है। जूनियर सुपरिंटेंडेंट एकाउंट्स के पद के लिए मास्टर डिग्री में 55 फीसदी अंक के साथ अन्य अर्हता पूरी करनी होगी। पहले चरण में 80 अंक की लिखित परीक्षा व दूसरे चरण में 20 अंक का कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट होगा। जानकारों का कहना है कि आईआईटी में वर्ष 2021 से लेकर अब तक कई पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी जारी की जा चुकी है। कई पदों पर नियुक्ति के लिए अंतिम रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है।