main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्य

कोलकाता नाइटराइडर्स के नए कप्तान !!!

नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स ने श्रेयस अय्यर को अपना नया कप्तान बना दिया है. नाइटराइडर्स ने बुधवार को यह ऐलान किया. केकेआर (KKR) ने आईपीएल ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर जैसे ही 12.25 करोड़ की बोली लगाई, वैसे ही यह तय हो गया था कि टीम इंडिया के इस उभरते सितारे को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. श्रेयस अय्यर  अब ना सिर्फ केकेआर के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं, बल्कि लीड करने का सम्मान भी उन्हें ही मिल गया है.

श्रेयस अय्यरकोलकाता नाइटराइडर्स की टीम दो बार आईपीएल की चैंपियन बन चुकी है. उसने पहली बार 2012 और दूसरी बार 2014 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. दोनों ही बार गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे. गौतम गंभीर के अलावा और कोई कप्तान केकेआर को खिताब नहीं दिला सका है. श्रेयस अय्यर छठे खिलाड़ी हैं,

जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी का मौका मिलने जा रहा है. हालांकि, उनके लिए यह कांटों का ताज भी साबित हो सकता है क्योंकि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम  में ऐसी कई मुश्किलें हैं, जिनका हल तलााशना आसान नहीं होगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में टीम के कप्तान की घोषणा;

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम – श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स,मोहम्मद नबी, चमिका करुणारत्ने, टिम साउदी, उमेश यादव, रिंकू सिंह, अनुकूल राय, रसिख सलाम, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, रमेश कुमार.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button