प्रमुख ख़बरेंमनोरंजनराज्य

हिना खान का इंस्टाग्राम हुआ हैक; यामी गौतम ने किया कब्जा !!

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस हिना खान इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है। हिना ने अपने अबतक के करियर में कई शोज और म्यूजि​क वीडियोज में भी काम किया है। वहीं एक्टिंग के साथ ही हिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर ही अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों और वीडियोज के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी देती हैं। लेकिन इसी बीच हिना के एक वीडियो ने उनके फैंस को न सिर्फ हैरान किया बल्कि उन्हें चिंता में भी डाल दिया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिना खान के इंस्टाग्राम पर कैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने कब्जा कर लिया है।

जाति-पांति व मानवता के समग्र विकास में बड़ा बाधक मानना था- संत रविदास;

कंट्रोल से बाहर हो गईं

एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि वीडियो के शुरू में 4-5 सेकेंड ही हिना खान नजर आ आती हैं। वह जैसे ही कुछ कहने वाली तो ही हैं कि तभी एक्ट्रेस यामी गौतम वीडियो में नजर आती हैं। वह बताती हैं कि हिना खान का अकाउंट अब उनके कब्जे में है। फिर वह कहती हैं, ‘क्या कहा आपने ये क्या पागलपन है। आपने मेरा पागलपन अपने अभी तक देखा ही कहा हैं।’ इसके अलावा वे कहती हैं कि हिना को अपने जीवन का कोई एक ऐसा किस्सा सुनाना होगा जब वे अपने कंट्रोल से बाहर हो गईं। तभी उनका अकाउंट वापस मिलेगा।

वहीं हिना खान ने भी बिना देरी किए कुछ ही देर बाद एक और वीडियो शेयर करती हैं। इस वीडियो में वह अपनी लाइफ के उस पल के बारे में बताती हैं जब वो सफलता के शिखर पर थीं और उन्होंने अपने करियर की ग्रोथ के मद्देनजर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को छोड़ा था। हिना के लिए शो को छोड़ने का फैसला काफी मुश्किल भरा था। हिना खान ने किस्सा सुनाने के साथ ही यामी गौतम से रिक्वेस्ट की कि अब उनका अकाउंट वापस कर दिया जाए। आपको बता दें कि यामी गौतम इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज होस्टेजेस चर्चा में है। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस वेब सीरीज का प्रमोशन यूनिक अंदाज में कर रही हैं। हिना का अकाउंट हैक करना इसी का एक पार्ट है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button