ताजमहल में हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे थे लोग !
आगरा – हिजाब मामले के तूल पकड़ने के बाद आगरा में भी भगवा कपड़ों की राजनीति गर्मा गई है. यहां ताजमहल में मंगलवार को भगवा वस्त्र पहनकर हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोंक झोंक हो गई. ताजमहल पहुंचने के पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया. उन्हें थाना हरीपर्वत पर ले जाया गया. इस पर सभी ने थाने में ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. आगरा पुलिस को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी आशीष आर्य के भगवा वस्त्र पहनकर ताजमहल में प्रवेश कर अंदर हनुमान चालीसा पाठ करने की जानकारी मिली तो वह फौरन हरकत में आ गई. सुबह से ही पुलिस सक्रिय हो गई. हरीपर्वत और भगवान टाकीज चौराहे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई. आशीष आर्य के साथ अन्य संगठनों की महिलाएं और युवतियां थीं. दोपहर के समय जैसे ही विहिप पदाधिकारी हरीपर्वत चौराहा पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. सभी को थाना हरीपर्वत लाया गया.
अब्दुल्ला ने सीएम के बयान को विरोध करते हुए क्या कहा- जाने;
पुलिस हिरासत में लिए गए विहिप कार्यकर्ताओं ने थाने के सभागार में ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. सेवा भारती की पदाधिकारी रीना सिंह का कहना था कि मुस्लिम युवतियां हिजाब पहनकर शैक्षणिक संस्थानों में जा सकती हैं तो हम भगवा वस्त्र पहनकर ऐतिहासिक इमारत में क्यों नहीं जा सकते? इस मामले पर थाना हरी पर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को ताजमहल जाने से रोक दिया गया है. वह वहां हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे थे. जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें हिरासत में ले लिया. सभी को दोपहर बाद छोड़ दिया गया है.