प्रमुख ख़बरेंराज्य

एक शख्स 12वीं मंजिल की बालकोनी के रेलिंग को पार कर पुशअप करते दिखा;

हाल में एक वीडियो वायरल हुई थी जहां एक मां दसवें फ्लोर से अपने बेटे को नीचे लटका देती है ताकि वो नौवें फ्लोर पर गिरे कपड़े को लटककर उठा सके। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हुई थी। ऐसा ही एक और मिलता जुलता मामला सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स 12वीं मंजिल की रेलिंग से नीचे लटककर एक्सरसाइज करता हुआ नजर आ रहा है। दिल दहला देने वाला ये वीडियो फरीदाबाद का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स 12वीं मंजिल पर अपनी बालकोनी के रेलिंग को पार कर उतरता है और फिर रेलिंग पकड़कर पुशअप करने लगता है।

करतारपुर और ननकाना साहिब भारत का हिस्सा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह;

ग्रैंड्यूरा सोसाइटी का मामला है

गनीमत ये रही कि उस शख्स का पैर नहीं फिसला वर्ना उसकी मौत निश्चित थी। किसी दूसरी बिल्डिंग पर मौजूद शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और वो वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है। बताया जा रहा है कि ये ग्रैंड्यूरा सोसाइटी का मामला है जिसके अध्यक्ष दीपक मलिक ने इस फ्लैट में रह रहे परिवार को चेतावनी दी है कि दोबारा ऐसा ना हो। परिवार का कहना है कि 56 साल के उनके पिता मानसिक रूप से बीमार हैं। सोसाइटी प्रेसिडेंट ने परिवार से कहा है कि वो उस व्यक्ति का विशेष तौर पर ध्यान रखें ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी कोई हरकत ना हो।

पिछले एक हफ्ते में ये दूसरी ऐसी घटना है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस तरह का कोई भी एडवेंचर आपकी जिंदगी पर भारी पड़ सकता है। कुछ लोगों को ऐसा काम करने में किक मिलती है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि जिंदगी कभी किसी को दोबारा मौका नहीं देती। हम अपने पाठकों से भी अपील करते हैं कि अपने बच्चों को वक्त वक्त पर समझाते रहें कि कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे जिंदगी को खतरा हो।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button