अपराधराष्ट्रीय

मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा के सेक्टर- 44 से कैब चालक का अपहरण और उसकी हत्या करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को थाना सेक्टर- 39 पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि 26 जून 2019 को हिमांशु तोमर ने थाना सेक्टर- 39 में अपने भाई सौरभ तोमर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सेक्टर- 45 सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली निशा नामक महिला से सौरव लगातार संपर्क में था। जब पुलिस ने निशा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो उसने पुलिस को बताया कि उसका पति रिंकू वाहन चोरी के मामले में मुजफ्फरनगर जेल में बंद था। इस दौरान उसकी सौरव से दोस्ती हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिंकू मई 2019 में जेल से छूट कर आया, तथा उसे सौरव तथा उसकी पत्नी के संबंध के बारे में पता चला। सिंह ने बताया कि एक षडयंत्र के तहत आरोपियों ने सौरव को अपने पैतृक गांव मेरठ में बुलाया तथा कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने शव को एक टैम्पू में रखकर गंग नहर में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि घटना के समय से ही रिंकू फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button