main slideअंतराष्ट्रीय

नीदरलैंड का सैन्य हेलीकॉप्टर कैरेबियाई सागर में क्रैश, 2 क्रू मेंबर्स की मौत

द हेग नीदरलैंड का एक सैन्य हेलीकॉप्टर अरूबा द्वीप के निकट कैरेबियाई सागर में क्रैश हो गया उससे इसमें सवार चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई । रक्षा मेंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने बयान में कहा कि हादसे के समय हेलीकॉप्टर छभ्-90 गश्त पर था और रविवार की दोपहर यह द्वीप के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बयान में कहा गया है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। रक्षा प्रमुख लेफ्टिनेंट एडमिरल रोब बायेर ने बताया कि इस हादसे में 34 साल के पायलट एवं चालक दल के 33 साल के एक अन्य सदस्य की मौत हो गई। चालक दल के दो अन्य सदस्य इस हादसे में बच गए। उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है। रक्षा मंत्री अंक बिजलेवेल्ड ने ट्वीट कर हादसे में मारे गये चालक दल के दोनों सदस्यों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button