प्रमुख ख़बरेंराज्य

भारत ने नए साल में हर पांचवें दिन क्या किया ?

नई दिल्ली। नए साल में हर पांचवें दिन भारत में एक यूनिकार्न कंपनी तैयार हो रही है। यूनिकार्न क्लब में एक अरब डालर यानी वर्तमान भाव पर करीब 7,500 करोड़ रुपये मूल्य की कंपनी को शामिल किया जाता है। नए साल के गत 40 दिनों में देश की आठ स्टार्ट-अप्स कंपनियां यूनिकार्न क्लब में शामिल हो चुकी हैं। हाल ही में लॉजिस्टिक सर्विस से जुड़ी कंपनी एक्सप्रेसबीज नए साल की आठवीं यूनिकार्न कंपनी बनने में कामयाबी हासिल की है। भारत में अब तक 89 स्टार्ट-अप कंपनियां यूनिकार्न क्लब में शामिल हो चुकी हैं।

 

देश के चुनाव शारीरिक तेौर पर रैलियों, रोड शो औ पदयात्राओं पर प्रतिबंध लगा !!

भारत ने नए साल में हर पांचवें दिन क्या किया

वाणिज्य व उद्योग मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि अगर यह पूछा जाए कि भारत ने नए साल में हर पांचवें दिन क्या किया तो इसका जवाब होगा, एक यूनिकार्न तैयार किया। इस साल एक्सप्रेसबीज के अलावा यूनिकार्न बनने वाली कंपनियों में पालिगन, फ्रैकटेल, डार्विनबाक्स, डीलशेयर, एलास्टिक रन, लाइवस्पेस व लीड स्कूल शामिल है।वर्ष 2021 में 44 स्टार्ट-अप्स कंपनियां यूनिकार्न क्लब में शामिल हुई थी। यूनिकार्न बनने के मामले में स्टार्ट-अप्स की तेज गति की वजह से भारत दुनिया में स्टार्ट-अप्स का तीसरा सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। इस साल पेश की गई आर्थिक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने ब्रिटेन को यूनिकार्न के मामले में पीछे छोड़ दिया है। सिर्फ अमेरिका व चीन में भारत से अधिक यूनिकार्न तैयार हो रही हैं।

आर्थिक सर्वे के मुताबिक इस साल 14 जनवरी तक देश में 83 यूनिकार्न थीं जिनका नेटवर्थ 277.77 अरब डालर का था। बजट में टैक्स में छूट व अन्य सरकारी नीतियों की वजह से इस साल काफी तेज गति से यूनिकार्न स्टार्ट-अप्स तैयार होने की संभावना जाहिर की जा रही है। इस साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टार्ट-अप्स में फं¨डग करने वाले कैपिटल वेंचर कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की थी। पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट के मुताबिक नए साल में भारत की 50 से अधिक स्टार्ट-अप्स कंपनियों में यूनिकार्न बनने की क्षमता है। विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले तीन वर्षो में कोरोना महामारी की वजह से डिजिटल कारोबार व डिजिटल इंडिया के प्रोत्साहन से कई स्टार्ट-अप्स को यूनिकार्न बनने में मदद मिल रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button