main slideखेलप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

श्रेयस को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त होड़, जाने कितने में बिके ?

भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज व आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त होड़ देखने को मिला। ऐसा लग रहा था जैसे हर टीम उन्हें अपने साथ जोड़ने को बेताब था। श्रेयस ना सिर्फ एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं बल्कि एक अच्छे कप्तान भी हैं और ये बात वो आइपीएल में साबित भी कर चुके हैं।

6 करोड़ 25 लाख में बिके डेविड वार्नर, ये रहे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी ?

इस बार की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने हर प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ते हुए श्रेयस अय्यर को 12 करोड़ 25 लाख में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया। श्रेयस के आने से ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वो शायद केकेआर की कप्तानी भी करेंगे। श्रेयस अय्यर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे और वो 10 मार्की खिलाड़ियों में शामिल किए गए थे। श्रेयस अय्यर 10 मार्की खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button