प्रमुख ख़बरेंमनोरंजन

कीकू ने किया ‘काचा बादाम’ पर डांस !!

‘द कपिल शर्मा शो’ में अलग-अलग अवतार लेकर एंटरटेन करने वाले कॉमेडियन एक्टर कीकू शारदा ने भी काचा बादाम सॉन्ग पर डांस किया है और उनका ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है। कीकू शारदा ने द कपिल शर्मा शो की अपनी को-स्टार ‘रोचेल राव’ के साथ डांस किया है। वीडियो में कीकू और रोचेल को साथ में डांस स्टेप करते देखा जा सकता है। कीकू शारदा को मेकअप और शो के अपने लुक के साथ डांस करते हुए देखना काफी फनी है।

जब कीकू ने किया ‘काचा बादाम’ पर डांस

हालांकि कहना होगा कि डांस के मामले में कीकू शारदा का कोई जोड़ नहीं है। उन्होंने स्टेप बहुत परफेक्ट तरीके से किए हैं और रोचेल को इस मामले में कड़ी टक्कर देते दिखाई पड़े। कीकू शारदा के इस डांस वीडियो को कई पापाराजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। ढीला-ढाला पजामा और ऊपर काला कोट पहने कीकू सुपर फनी लग रहे हैं।

कीकू ने कभी नहीं छोड़ा कपिल का हाथ

गौरतलब है कि कीकू शारदा पिछले काफी वक्त से शो का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कपिल शर्मा का हाथ तब भी नहीं छोड़ा था जब अधिकतर कलाकार ये सोचकर ‘द कपिल शो’ से अलग हो गए थे, कि शायद अब कपिल शर्मा का वक्त जा चुका है। कीकू ने अच्छे और बुरे दोनों ही वक्त में कपिल शर्मा का साथ दिया है और अभी भी वह शो में रहकर दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं।

 

कमेंट बॉक्स में ऐसा था लोगों का रिएक्शन

बात करें कीकू शारदा के डांस वीडियो की तो इसे देखकर फैंस के लिए हंसी रोकना मुश्किल हो रहा है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘ये ही है असली बादाम।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘100 किलो का बादाम है ये तो।’ ढेरों लोगों ने इस वीडियो तो देखकर कमेंट सेक्शन में हंसने वाले इमोजी बनाए हैं। लोगों ने ROFL और LOL जैसे कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button