कंगना जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखी;

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर देश के समसामयिक मुद्दों पर भी अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं। लेकिन इन दिनों वो अपने आगामी रियलिट शो लॉक अप को होस्ट करने के चलते काफी चर्चाओं में हैं।
अब उन्होंने अपनी आगामी फिल्म धाकड़ की टीम के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। शेयर किया गेट टू गेदर वीडियो इस गेट टू गेदर वीडियो में फिल्म के सदस्यों के साथ अभिनेता अर्जुन रामपाल नजर आ रहे हैं। वीडियो में सभी लोगों आपस में मिल कर बात-चीत कर रहे हैं और हंस रहे हैं। साथ ही ड्रिंक्स का अनंद ले रहे हैं। वीडियो को अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर हैशटैग देते हुए लिखा, रीयूनियन।
छत्तीसगढ़ में जंगलों में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़;
एक्शन मोड में नजर आएंगी कंगना
बता दें, इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनोट एजेंट अग्नि का किरदार निभा रही हैं, जबकि अभिनेता अर्जुन रामपाल भी मुख्य विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाई देंगी, जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थीं। इस फिल्म के एक्शन सीन्स को पिछले साल बुढ़ा पेस्ट में फिल्माया गया था। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वो एक्शन करती दिख रही हैं। इस स्पाई थ्रिलर एक्शन ड्रामा फिल्म से रजनीश घई बॉलीवुड में निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू कर रहे हैं।
कंगना रनोट की आने वाली फिल्में
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो सर्वेश मारवा के निर्देशन में बनी फिल्म तेजस में नजर आने वाली हैं इस फिल्म में कंगना एक भारतीय वायु सेना के आधिकारी के मुख्य किरदार में नजर आएगी। इस फिल्म का निर्माण आरएसवीपी मूवीस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया गया है। इसके अलावा कंगना रनोट सीता, इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म इमरजेंसी में भी लीड किरदार में आने वाली हैं।