कंटेनमेंट जोन को किया जा रहा संक्रमण मुक्त
अमेठी। जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के कोशिश में जुटे डीएम के निर्देश पर इन दिनों उन गांवों को संक्रमण मुक्त बनाया जा रहा है जहां बीते दिनों कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। डीएम के निर्देश पर घोषित जिले में 206 कंटेनमेंट जोन में गठित टीमें थर्मल स्क्रीनिंग के साथ संक्रमितों के निकट संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर रही हैं तो गांव में आवागमन प्रतिबंधित कर डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का निर्देश दिया गया है।
जिले में अलग.अलग 206 स्थान पर मिले कोरोना संक्रमित मरीज के बाद डीएम अरुण कुमार ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। डीएम के निर्देश पर गठित संयुक्त टीमें रविवार को कंटेनमेंट जोन में संक्रमित मरीजों के निकट संपर्क के साथ उनका नामए पताए मोबाइल नंबर तथा किसी को भी बुखारए सर्दीए खासी तथा सांस फूलने आदि की समस्या के बारे में पूछने के साथ ही शासन के निर्धारित बिंदुओं पर सभी ग्रामीणों की सूचना संकलित करने में जुटी रहीं। इतना ही नहीं गांव की सीमा को सील करते हुए आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से की जा रही है। डीएम अरुण कुमार ने बताया कि जिले में अब तक संभावित लक्षण वाले 13560 लोगों कीकोरोना जांच कराई गई जिनमें से 10876 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है तो 338 कोरोना संक्रमित मिले है तथा 655 की रिपोर्ट अभी प्रयोगशाला से नहीं आई है। कोरोना संक्रमित मरीजों में से एक की मौत हो गई है तो 313 इलाज के बाद सही हुए है। वर्तमान में जिले में एक्टिव 24 कोरोना संक्रमित का इलाज चल रहा है।