पति एवं सास सहित चार पर दहेज हत्या का आरोप

मऊ। कोतवाली पुलिस ने अदालत के आदेश पर क्षेत्र के पिढ़वल गांव में मई माह में विवाहिता की हुई मौत के प्रकरण में उसके पति एवं सास सहित ननद व ननदोई के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। रानीपुर क्षेत्र के खुरहट निवासी राजेंद्र की पुत्री वंदना का विवाह मई 2019 में पिढ़वल निवासी रामसूरत राजभर के पुत्र कृष्ण संग हुआ। विवाह के बाद से ही पति एवं सास गुजराती देवी सहित कोपागंज थाना के लैरो दोनवार में ब्याही गई ननद शोभा एवं उनके पति अनिल राजभर दहेज के लिए उसका उत्पीडऩ करने लगे। 15 मई 2020 को विवाहिता की मां सुभावती देवी को मोबाइल पर उसकी तबियत खराब होने की सूचना दी गई। वह अपनी पुत्री को देखने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। हालत बेहद नाजुक थी। अगले दिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस बाबत मुकदमा दर्ज न किया तो उसने अदालत की शरण लिया। बहरहाल अदालत के आदेश पर अब प्राथमिकी दर्ज हुई है।