खेल
वेस्ट होगा लाखों लीटर पानी, PIL में मांग: सूखाग्रस्त महाराष्ट्र में नहीं हो IPL मैच
मुंबई. महाराष्ट्र में सूखे का हालात को देखते हुए आईपीएल में पानी के मिसयूज से जुड़ी एक पीआईएल बॉम्बे हाईकोर्ट में लगाई गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि आईपीएल के दौरान महाराष्ट्र के तीन स्टेडियमों में करीब 60 लाख लीटर पानी वेस्ट होगा। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इसे गंभीर मुद्दा करार दिया, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इसमें कुछ गलत नहीं लगता। किसने दायर की है पीआईएल और क्या है उसमें खास…
– पूर्व जर्नलिस्ट केतन तिरोडकर ने पीआईएल दायर की है। उन्होंने आईपीएल कमिश्नर से 1 हजार रुपए लीटर के हिसाब से टैक्स लेने।
– पीआईएल लगाने वाले साइड के वकील का कहना है कि इंटरनेशनल मेंटेनेंस फॉर पिच गाइडलाइन्स के मुताबिक एक मैच के लिए ग्राउंड मेंटेनेंस में करीब 3 लाख लीटर पानी लगता है।
– आईपीएल के 20 मैच महाराष्ट्र के तीन ग्राउंड पर होने हैं। जो कुल आईपीएल मैचों का एक तिहाई है। इनमें 8 मैच मुंबई में, 9 मैच पुणे में और तीन मैच नागपुर में होंगे।
– इस तरह 20 मैचों के दौरान पिच मेंटेनेंस पर करीब 60 लाख लीटर पानी लगेगा।
– इस तरह 20 मैचों के दौरान पिच मेंटेनेंस पर करीब 60 लाख लीटर पानी लगेगा।
PIL में फैक्ट्स को ऐसे समझाया
– लातूर जिले के लोगों को हर दिन सिर्फ 55 हजार लीटर पानी मिलता है। इनमें हर घर के हिस्से सिर्फ 20 लीटर पानी आता है।
– हाईकोर्ट ने कहा, ‘यह गंभीर मुद्दा है और हमें इसे देखने की जरूरत है।’
कुछ ऐसी है महाराष्ट्र की खराब हालत
– महाराष्ट्र में साल 2016 में औसतन हर महीने 90 किसानों ने आत्महत्या की है।
– कई जलाशयों में पानी 4 फीसदी से भी कम बचा है।
– राज्य में आईपीएल के 20 मैच खेले जाएंगे जिसमें 12 पानी की भारी किल्लत झेल रहे नागपुर और पुणे में आयोजित होंगे।
– इस मुद्दे पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि आईपीएल मैचों के टिकट पहले ही बिक चुके हैं और अगर मैचों को रद्द किया गया तो काफी नुकसान होगा।
– कई जलाशयों में पानी 4 फीसदी से भी कम बचा है।
– राज्य में आईपीएल के 20 मैच खेले जाएंगे जिसमें 12 पानी की भारी किल्लत झेल रहे नागपुर और पुणे में आयोजित होंगे।
– इस मुद्दे पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि आईपीएल मैचों के टिकट पहले ही बिक चुके हैं और अगर मैचों को रद्द किया गया तो काफी नुकसान होगा।
ये है राजीव शुक्ला का कहना
– राजीव शुक्ला ने कहा, “अगर महाराष्ट्र सरकार इस मामले को लेकर कोई प्रस्ताव लाती है तब बीसीसीआई अध्यक्ष और हम सभी सोचेंगे कि किसानों के लिए क्या किया जा सकता है।”
– ”मैं अपने पार्लियामेंट्री फंड से कुछ गांवों को गोद लूंगा। मराठवाड़ा में पानी की समस्या है जिसे हल किया जाएगा।”
– ”मुझे नहीं लगता कि मैचों को रोक कर समस्या का हल निकलने वाला है। मैच अपनी जगह होगा जहां पानी की ज्यादा खपत नहीं होगी।”
– ”किसानों को ज्यादा पानी चाहिए। इस पानी की समस्या को हल करने के लिए सभी पार्टियों को साथ आना होना और हम बीसीसीआई की तरफ से जो बन सकता है, करेंगे।”
– ”मैं अपने पार्लियामेंट्री फंड से कुछ गांवों को गोद लूंगा। मराठवाड़ा में पानी की समस्या है जिसे हल किया जाएगा।”
– ”मुझे नहीं लगता कि मैचों को रोक कर समस्या का हल निकलने वाला है। मैच अपनी जगह होगा जहां पानी की ज्यादा खपत नहीं होगी।”
– ”किसानों को ज्यादा पानी चाहिए। इस पानी की समस्या को हल करने के लिए सभी पार्टियों को साथ आना होना और हम बीसीसीआई की तरफ से जो बन सकता है, करेंगे।”