प्रमुख ख़बरेंबिहारमनोरंजनराज्य

हमारे समाज में हर तरह के दमन के खिलाफ ये गीत- नेहा सिंह राठौर

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ‘यूपी में का बा’ गाने वाली नेहा सिंह राठौर की तारीफ की है। जावेद अख्तर ने कहा कि दृढ़ विश्वास का साहस, अन्याय के खिलाफ खड़े होने का साहस जैसे गुणों की मैं हमेशा प्रशंसा करता हूं। जावेद अख्तर ने कहा कि हमारे समाज में हर तरह के दमन के खिलाफ साहसफूर्वक गीत लिखने वाली नेहा सिंह राठौर के लिए मेरा दिल प्यार और गर्व से भरा है।

दस लाख की आबादी पर न्यायाधीशों की संख्या करीब 21; 898 फास्ट ट्रैक अदालतें काम;

जावेद अख्तर ने कहा ‘दृढ़ विश्वास का साहस, अन्याय के खिलाफ खड़े होने के साहस ये वो गुण हैं जिनकी में हमेशा प्रशंसा करता हूं। युवा नेहा सिंह राठौर के लिए मेरा दिल प्यार और गर्व से भरा है। जो हमारे समाज में हर तरह के दामक के खिलाफ साहसपूर्वक गीत लिख रही हैं। उन्होंने और मिले।’

भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने अलग अंदाज में यूपी में का बा गाया है। इस गाने से नेहा ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है। नेहा सिंह राठौर के यूपी में का बा के व्यंग्य गाने में प्रदेश के रोजगार के साथ-साथ हाथरस की घटना, कोरोना वायरस के बीच गंगा में तैरती लाशों का जिक्र किया है।

इसके साथ ही नेहा ने कहा कि बाबा के दरबार में खत्तम रोजगार बा। लखीमपुर हिंसा में किसानों की मौत का जिक्र करते हुए मंत्री कि बिटुआ बड़ा रंगदार वा किसानों की छाती पर रौंदता मोटर कार वा। जय श्री राम का जापवा और सगरों बैठल खाप वा. मंदिर मस्जिद में ठानल गई रार वा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button