रामघाट पर अधजला शव छोड़कर भागे लोग

जौनपुर। नगर के रामघाट पर एंबुलेंस सवार लोग एक व्यक्ति का अधजला शव छोड़कर फरार हो गए। रविवार की सुबह शव को कौवों को नोंचता देखकर आसपास के लोगों में कोरोना संक्रमित के होने की आशंका में दहशत व्याप्त हो गई। सूचना के बावजूद कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। इससे पूर्व भी इसी घाट पर एक संक्रमित का शव छोड़कर परिवार के लोग भाग गए थे। यह दोनों घटनाएं वैश्विक महामारी को लेकर जिले की व्यवस्था की कलई खोल रही है। नगर के पचहटिया स्थित रामघाट निवासी आनंद, मदन आदि ने बताया कि शनिवार की देररात एंबुलेंस से लोग शव लेकर रामघाट पहुंचे। आनन-फानन में लकड़ी लेकर रामघाट पर लगे शवदाह मशीन के बाउंड्रीवाल के अंदर चिता लगाई और मुखाग्नि देकर फरार हो गए। शव किसका था यह पता नहीं चल सका। सुबह अधजले शव को कौए नोचने लगे। यह देख रामघाट पर पहुंचे लोग व अंत्येष्टि का सामान बेचने वाले दुकानदार भयभीत हो गए। लोगों ने हल्का लेखपाल तथा पुलिस को सूचना दी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। घाट के आस-पास के लोगों का आरोप है कि कोरोना पाजिटिव शव जलाने को लेकर शुरू में ही विरोध किया गया। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्रा ने रामघाट का निरीक्षण के बाद आश्वासन दिया था कि सुरक्षा के साथ एकांत में शव जलाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।