main slideअपराधप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

माओवादियों ने की सरपंच पति की गोली मार कर हत्या

बीजापुर  :- Chhattisgarh  के बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अडावाली पंचायत के सरपंच(sarpanch) पति घनश्याम मंडावी की माओवादियों ने बीती रात गोली मार कर हत्या कर दी गई है, घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है ।

जज पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पूर्व न्यायिक अधिकारी को किया बहाल, जाने क्या है पूरा मामला

मृतक घनश्याम मंडावी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ताडमेल गया हुआ था, इसी दौरान सादे वेश भूषा में कुछ माओवादी समारोह स्थल पर पहुंच कर अडावाली के सरपंच के पति को गोली मार दी, इस घटना में घनश्याम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । मृतक घनश्याम मंडावी भैरमगढ़ जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कमलेश मंडावी के सुपुत्र थे । जिले में एक बार फिर माओवादी काफी सक्रिय हो कर आये दिन घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं । लगातार माओवादी घटनाओं से जिले में दहशत का माहौल व्याप्त होने लगा है ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button