क्या नहीं बचा James Anderson और Stuart Broad का करियर?
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले James Anderson और Stuart Broad को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। दोनों गेंदबाजों को यह भी आश्वासन नहीं मिला है कि उनका टेस्ट करियर बचा है। इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 24 फरवरी को वेस्टइंडीज रवाना होगी। एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया के हाथों 0-4 से हार के बाद इंग्लैंड टीम आमूलचूल बदलाव की प्रक्रिया में है।
मुख्य कोच, सहायक कोच और क्रिकेट निदेशक के अलावा आठ खिलाड़ियों को हटा दिया गया है। ब्राड और एंडरसन के अलावा उप कप्तान जोस बटलर, डेविड मलान, सैम बिलिंग्स, डोम बेस, रोरी बर्न्स और हसीब हमीद को भी टीम में जगह नहीं मिली है। पूर्व टेस्ट कप्तान और एश्ले जाइल्स के जाने के बाद अंतरिम क्रिकेट निदेशक बने एंड्रयू स्ट्रास ने कहा, ‘नए सत्र की शुरुआत के साथ चयन समिति ने नए सिरे से टेस्ट टीम चुनी है।’
Samsung Galaxy S22 ,Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra लॉन्च !!
उन्होंने 39 वर्ष के एंडरसन और 35 वर्ष के ब्राड के बारे में कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। हमारा मानना है कि नए गेंदबाजों को मौका दिए जाने की जरूरत है। ब्राड और स्टुअर्ट के अनुभव का इस्तेमाल कैसे करना है, वह नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कोच पर निर्भर होगा।’ एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 169 टेस्ट में 640 विकेट लिए हैं, जबकि ब्राड ने 152 टेस्ट में 537 विकेट चटकाए हैं। मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और सहायक कोच ग्राहम थोर्प के जाने के बाद पाल कोलिंगवुड टीम के साथ वेस्टइंडीज जाएंगे।
स्ट्रास ने खुलासा किया है कि कप्तान जो रूट ने खुद वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की बात खुद कही है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रूट पिछले साल 1777 रन बनाने में सफल रहे, जिसमें उन्होंने 17 टेस्ट में छह शतक लगाए। उन्होने कहा, ‘रूट ने चयन में पहली बात यह कही कि वह आगे बढ़ते हुए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए बहुत उत्सुक है। यह उनकी तरफ से आया। यह उनका अनुरोध था। मुझे लगता है कि हर कोई इस बात से सहमत है कि इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए शायद यह अच्छी बात है।
स्ट्रास ने आगे कहा, हमारा शीर्ष क्रम परेशानी का सबब रहा है। इसलिए हम एक नई ओपनिंग जोड़ी आजमाने जा रहे हैं। एलेक्स लीज को शामिल किया गया है और जो नंबर 3 पर खेलेंगे। इससे मध्यक्रम में कम अनुभवी खिलाड़ियों समय मिलेगा। उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जो कि बड़ी समस्या रही है।