कोयले से लोड मालगाड़ी के वैगनों में आग भड़की;

गोमो बाजार। झारखंड में धनबाद रेल मंडल के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब कोयले से लोड मालगाड़ी के वैगनों में आग भड़क गई। कइ वैगनों से धुंआ निकल रहा था। यह देख रेल कर्मचारियों के होश उड़ गए। तुरंत मालगाड़ी रोकवाई गई। धनबाद रेल मंडल कंट्रोल को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रेल महकमा हरकत में आ गया। पारसनाथ रेलवे स्टेशन गिरिडीह जिले के तहत आता है। तत्काल गिरिडीह अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही दमकल पहुंचा। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग को पर काबू पा लिया।
सिद्धू ने पंजाब का सच्चा सपूत होने का दावा किया बोले ‘आइ एम नोट फॉर सेल’ ;
मालगाड़ी में कैसे लोड हुई आग
झरिया कोयलांचल में भूमिगत आग लगी हुई है। कोयले के खनन के दाैरान आग भी निकलती है। जेसीबी से लोडिंग के दाैरान कोयले के साथ कभी-कभी आग भी लोड हो जाती है। तेज गति से मालगाड़ी दाैड़ने पर कोयले में छिपी आग को तेज गति से हवा मिलते ही भड़क जाती है। खानुडीह से कोयला लेकर जब मालगाड़ी हिसार के लिए निकली तो पारसनाथ स्टेशन पर पास आग भड़क गई।
पानी पड़ गया कम
आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। आग काबू करने के क्रम में दमकल का पानी खत्म हो गया। टेंकर का पानी खत्म हो जाने के कारण बोगी से धुआं निकलना बंद नही हुआ। बाद में रेलवे के द्वारा गोमो से पानी का टैंकर मंगाया गया। इसके बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
खानूडीह से मालगाड़ी जा रही थी पंजाब
मालगाड़ी बीसीसीएल की खानुडीह कोलियरी से कोयला लेकर हरियाणा के हिसार स्थित राजीव गांधी थर्मल पावर स्टेशन जा रही थी। बीसीसीएल के कर्मचारियों ने कोयले के साथ आग भी लोड कर दी थी। लगभग आधा दर्जन बोगी में लोड कोयले से धुआं निकल रहा था। एक बोगी से आग की लपटें निकल रही थी। आग बुझाने के लिए दमकल को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है।