दें पार्टनर को गिफ्ट, साल भर प्यार से महकेगा रिश्ता
नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. अपने-अपने पार्टनर को मनाने और रिझाने के लिए लोग बेस्ट गिफ्ट खोज रहे हैं. इस दौरान लव कपल्स एक-दूसरे को गुलाब देते हैं. लेकिन रूठे हुए पार्टनर को मनाने के लिए या पार्टनर को प्रपोज करने के लिए यदि सही गुलाब या गिफ्ट का चुनाव किया जाए तो आपका रिश्ता कई गुना बेहतर हो सकता है. ऐसे में लव पार्टनर को उसकी राशि के अनुसार गिफ्ट देना आपके प्यार को नई ऊंचाइयां दे सकता है. ज्योतिष से जानते हैं कि किस राशि के लव पार्टनर को क्या गिफ्ट देना अच्छा रहेगा.
मेष :इस राशि के लोगों को सुर्ख लाल रंग का गुलाब और रोमांटिक कार्ड देकर प्यार का इजहार करना बेस्ट रहेगा.
वृषभ : इसके जातक बहुत रोमांटिक होते हैं. उन्हें गुलाबी रंग के गुलाब के साथ ड्रेस या कॉस्मेटिक्स या ज्वैलरी देना अच्छा रहेगा.
मिथुन : उन्हें लाल या सफेद गुलाब के साथ रोमांटिक नॉवेल देना अच्छा रहेगा. साथ ही कोई कलात्मक चीज भी गिफ्ट कर सकते हैं.
कर्क :उन्हें लाल रंग पर सफेद धारियों वाला गुलाब देता बेस्ट रहेगा. इसके साथ ही मोती की माला या परफ्यूम दे सकते हैं.
सिंह : उन्हें इस वैलेंटाइन डे पर नारंगी गुलाब के साथ नीले रंग की ड्रेस गिफ्ट करें.
कन्या :उन्हें वैलेंटाइन डे पर रोमांस का तड़का लगाने के लिए लाल और नीला गुलाब दें. हो सके तो लाल-नीले गुलाबों का बुके गिफ्ट करें. लवर की खुशी देखने लायक रहेगी.
तुला: उन्हें गुलाबी रंग का गुलाब दे सकते हैं. इसके साथ ही गुलाबी या व्हाइट कलर की ड्रेस देना भी जबरदस्त रहेगा.
वृश्चिक : उन्हें ब्लड कलर का गुलाब देना बेस्ट रहेगा. इसके अलावा पीले रंग का गुलाब और कोई इलेक्ट्रानिक आइटम गिफ्ट करना अच्छा रहेगा.
धनु : इन लोगों को नारंगी या पीला गुलाब देना बेस्ट रहेगा. इसके अलावा महंगा गिफ्ट देने का प्लान है तो गोल्ड पैंडेंट या रिंग दे सकते हैं.
मकर : उन्हें लाल या नीला गुलाब देना अच्छा रहेगा. इसके अलावा कोई एंटीक चीज तोहफे में दे सकते हैं.
कुंभ :इसके जातकों को भी लाल या नीला गुजाब और कोई एंटीक चीज गिफ्ट कर सकते हैं.
मीन : उनको पीले रंग का तोहफा बहुत पसंद आएगा. साथ ही पीले रंग का गुलाब और ड्रेस देना अच्छा रहेगा.