धर्म - अध्यात्म

कहां लगाएं भगवान गणेश की क्रिस्टल की मूर्ति ?

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में आस्था के कई प्रतीक हैं. उनमें से एक भगवान गणेश हैं. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. साथ ही ये सुख-समृद्धि और वैभव के प्रतीक हैं. मान्यता है कि भगवान गणेश की प्रतिमा घर में रखने से सुख और समृद्धि बनी रहती है. घर में किसी प्रकार का क्लेश पैदा नहीं होता है. परिवार हमेशा खुशियों से भरा रहता है. ऐसे में जानते हैं भगवान गणेश की क्रिस्टल की मूर्ति किस प्रकार रखनी चाहिए.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में क्रिस्टल की मूर्ति रखना बेहद शुभ है. घर में गणेशजी की क्रिस्टल की मूर्ति रखने से वास्तु दोष दूर होता है और सकारात्मकता आती है. साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

घर के उत्तर-पूर्व कोने में गणपति की क्रिस्टल की मूर्ति स्थापित करना शुभ माना गया है. इससे घर में घर में खुशहाली बनी रहती है. साथ ही परिवार के सदस्यों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. इसके अलावा गणेशजी को घर के पूरब या पश्चिम दिशा में भी स्थापित कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि भगवान गणेश के दोनों पैर फर्श को स्पर्श करते हों.

दक्षिण दिशा में ना रखें मूर्ति
भगवान गणेश की मूर्ति को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. साथ ही हमेशा ध्यान रखें कि जहां भी पूजा घर हो वहां गंदगी ना हो, क्योंकि ऐसा होने पर घर में नकारात्मकता आती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button