प्रमुख ख़बरेंराज्यशिक्षा - रोज़गार

राष्ट्रीय बैंकों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू;

नई दिल्ली। सरकारी बैंकों में नौकरी की इच्छा रखने वाले और विभिन्न बैंक भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। देश के अग्रणी राष्ट्रीय बैंकों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पहली भर्ती भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) दवार स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (एससीओ) के पदों की है, जिसके अंतर्गत बैंक द्वारा भर्ती विज्ञापन (सं. CRPD/SCO/2021-22/27) जारी करते हुए असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट (मारकॉम), सीनियर एग्जीक्यूटिव (डिजिटल मार्केटिंग) और सीनियर एग्जीक्यूटिव (पब्लिक रिलेशन) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। विज्ञापित पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार एसबीआइ की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसबीआइ द्वारा एससीओ पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।

प्रियंका चोपड़ा मां बनने के बाद काम पर लौटीं !!

बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2022

दूसरी भर्ती बैक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा निकाली गई है। बैंक द्वारा विज्ञापन जारी करते हुए जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल 1 और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल 2 के कुल 500 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, bankofmaharashtra.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। बीओएम द्वारा जनरलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी 2022 को शुरू की गयी और उम्मीदवार 22 फरवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 118 रुपये है और सभी महिला उम्मीदवारों व दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button