main slideराज्यलखनऊ

लखनऊ मेल समेत एक दर्जन ट्रेनें लेट

लखनऊ। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड व कोहरे की मार से जहां जन-जीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं ट्रेनें भी इससे अछूती नही रही। जिसके चलते रविवार को लखनऊ मेल, नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें विलम्ब होकर लखनऊ पहुंची। ट्रेनों की इस लेटलतीफी के चलते इस ठण्ड में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बताते चले की रविवार को भी अन्य शहरों से चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन आने वाली ट्रेनें एक घंटे से लेकर सवा तीन घंटे तक देरी से पहुंचीं। इस दौरान यात्री की परेशानी बढ़ गई और ट्रेन के इंतजार में ठंड में ठिठुरते रहे।

एयरटेल में एक अरब डॉलर तक निवेश करेगा गूगल…

रेलवे के मुताबिक सबसे ज्यादा लेट ट्रेन नम्बर-14208 पद्मावत एक्सप्रेस तीन घंटे 20 मिनट लेट होकर राजधानी पहुंची। इसी क्रम में13020 बाघ एक्सप्रेस तीन घंटे, 12230 लखनऊ मेल व 12430 नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस एक घंटा 35 मिनट, 12232 चण्डीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस पौने दो घंटे, 14512 नौचंदी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 13010 दून एक्सप्रेस और 12004 शताब्दी एक्सप्रेस एक-एक घंटे समेत कई अन्य ट्रेनें भी तय समय से लेट होकर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेनों की इस लेटलतीफी से यात्रियों को इन दिनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button