main slideअपराधराष्ट्रीय

जामताड़ा के साइबर ठगों ने बनाये हैं आलिशान बंगले, तीन गिरफ्तार

झारखंड के जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने तीन साइबर ठगों को दो अलग-अलग गांवों से धर दबोचा, जबकि दो साइबर ठग भागने में सफल रहे. गिरफ्तार तीनों साइबर ठग को शुक्रवार को मंडल कारा जामताड़ा भेज दिया गया. गिरफ्तार किये गये साइबर ठग में से दो जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव के हैं, जबकि एक करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गांव का है. इन सभी के पास से कई सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस को इन साइबर ठगों के पास से आठ मोबाइल, 17 सिम कार्ड, दो पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, दो पास बुक व एक एसबीआई का रूरल कियोस्क कार्ड मिला है. गिरफ्तार ठगों ने साइबर ठगी के पैसे से आलीशान घर बनाया है. इनकी संपत्ति की जांच की जा रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

सपा को बुलडोजर से परेशानी है..

पुलिस को इन साइबर ठगों के पास से आठ मोबाइल, 17 सिम कार्ड, दो पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, दो पास बुक व एक एसबीआई का रूरल कियोस्क कार्ड मिला है. गिरफ्तार ठगों ने साइबर ठगी के पैसे से आलीशान घर बनाया है. इनकी संपत्ति की जांच की जा रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि-

साइबर ठग अनिल मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. अनिल मंडल पूर्व में भी करमाटांड़ थाना कांड संख्या 131/2016 एवं साइबर अपराध थाना कांड संख्या 07/2020 में जेल जा चुका है. गिरफ्तार ठगों ने साइबर ठगी के पैसे से आलीशान घर बनाया है. सभी ठग की संपत्ति की जांच की जा रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आलोक में साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार मंडल के नेतृत्व में जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोनबाद व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गांव में छापामारी की गयी. इस क्रम में सोनबाद गांव के रोहित रक्षित व कनाई दत्ता व सियाटांड़ गांव से अनिल मंडल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया, जबकि दो साइबर ठग सियाटांड़ गांव का निरंजन मंडल व दिवाकर मंडल भागने में सफल रहे. गिरफ्तार सभी साइबर ठग के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 5/22 धारा 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी, सी, डी आईटी एक्ट दर्ज किया गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button