प्रदेश में योगी के नेतृत्व में आज गुंडे एवं माफिया जेल के भीतर या प्रदेश के बाहर दिखाई देते हैं: राजनाथ सिंह

आज कस्बा भरुआ सुमेरपुर के गायत्री तपोभूमि स्थल पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हुआ आगमन। जहां पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका स्वागत किया। इसके बाद देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रोटीराम स्वामी प्रतिमा में पुष्प अर्पित किये। लोगो को सम्बोधित करते हुये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए कहा कि पहले की सरकारों में योजनाएं पार्टी अपने विकास के लिए बनाती थी लेकिन हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश एवं गरीब के विकास के लिए ढेर सारी योजनाएं आप को समर्पित किए हैं।
इंजन ऑयल को लेकर सारी भ्रम को दूर;
प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में आज गुंडे एवं माफिया जेल के भीतर या प्रदेश के बाहर दिखाई देते हैं। वही पहले की सरकारों में यह गुंडे एवं माफिया जनता के बीच रह के जनता का चयन एवं उनका पैसा हजम कर जाते थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनता से अपील की कि आपका प्रत्याशी आपके द्वारा चुन के जब विधानसभा पहुंचेगा तो आपके क्षेत्र के विकास के लिए पुलजोर कोशिश करेगा।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, विधानसभा प्रभारी अनूप अवस्थी, सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, विधायक युवराज सिंह, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र कोषाध्यक्ष राजपाल, चेयरमैन हमीरपुर कुलदीप निषाद, शिवप्रकाश सिंह सेंगर, 228 विधानसभा प्रत्याशी मनोज प्रजापति, जिला अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता, रामदेव सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहर, आशुतोष भूषण पाल, जगदीश प्रसाद व्यास उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।