main slideराजनीति

जाति नहीं लोगों की मुसीबतें पूछ कर करती हूं मदद-मेनका संजय गांधी

केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने चार दिवसीय दौरे के चैथे व अंतिम दिन सुल्तानपुर विधानसभा के आधे दर्जन चैपालों को संबोधित करते हुए कहा मैं सबके लिए हूं। मैं जाति – जाति कौम पूछे बिना सबकी मदद करती हूं। सांसद श्रीमती गांधी ने ग्राम गनेशपुर, जोली मीरगंज, भटपुरा, मिश्राने, मुंजेश सहित आधे दर्जन गांव में जन चैपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान सांसद श्रीमती गांधी ने कहा मेरा लक्ष्य है सुल्तानपुर को स्मार्ट, हरा-भरा व खुशहाल बनाना। उन्होंने जिलेवासियों से अधिक से अधिक पौध रोपड़ करने का भी आह्वान किया।

इंजन ऑयल को लेकर सारी भ्रम को दूर;

उन्होंने कहा मैं सांसद से बढ़कर आपकी मां हूं मुझे यहां से कुछ लेना नहीं है केवल देना ही देना है। मैं जब भी आती हूं नई सौगात लेकर आती हूं। उन्होंने बताया कि मैं जनसहयोग से आधुनिक सुविधाओं से लैस यूपी का सबसे बड़ा पशु अस्पताल बना रही हूं जिसमें बेजुबानों का एक्सीडेंट से लेकर हर तरह का इलाज संभव होगा। श्रीमती गांधी ने विभिन्न चैपालों को संबोधित करते हुए कहा चुनाव को लेकर मैं एक चीज बोलना चाहती हूं आप सबको जाति-पाति कौम से ऊपर उठकर सोचना होगा। उन्होंने कहा आपको मेरी तरह एक सेवा करने वाला जनप्रतिनिधि चुनना होगा।

ताकि वह आपकी मुसीबत में आपके विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चल सके।श्रीमती गांधी ने कहा 5 साल में एक बार आपके हाथ में ताकत आती है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में बाहर निकल कर चुनाव के दिन मतदान करने का आह्वान किया। सांसद ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि मैंने ढाई- तीन सालों में आपकी मांग पर कई काम किए हैं। 700 गांवों के ट्रांसफार्मरों को उच्चीकृत कराया है। कादीपुर में नया बस स्टेशन बन रहा है। यूपी का सबसे बड़ा एफएम रेडियो स्टेशन भी बन रहा है। उन्होंने कहा सुल्तानपुर को मैंने एक और कृषि विज्ञान केंद्र की सौगात दी है।

सुल्तानपुर यूपी का पहला जिला है जहां दो कृषि विज्ञान केंद्र हैं-

उन्होंने लोगों से कहा कि मैं आपको ताकत देने आती हूं ताकि आप अपने पैरों पर खड़े हो सके और आपका परिवार खुशहाल हो। सांसद श्रीमती गांधी ने सोनारी के डॉ राधेश्याम पाठक के आवास पर, ढेसरूआ के सूर्यनाथ वर्मा व राजेन्द्र सिंह के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। श्रीमती गांधी ने जोली मीरगंज के राकेश सिंह की लड़की की शादी में सम्मिलित हुई और आशीर्वाद दिया। सांसद मीडिया प्रभारी ने बताया के सांसद 2:00 बजे कूरेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे होते हुए दिल्ली को रवाना हो गई।

सांसद श्रीमती गांधी एक हफ्ते में संसदीय क्षेत्र आकर चुनावी अभियान को धार देंगी। आज सांसद के साथ प्रतिनिधि रणजीत कुमार, पूर्व जिला महामंत्री शशीकांत पांडे, भाजपा नेता संदीप प्रताप सिंह, अरुण द्विवेदी, प्रदीप यादव, संदीप मिश्रा, संतोष दुबे, प्रशांत द्विवेदी, रामचन्द्र दूबे, उत्तम सिंह, दान बहादुर तिवारी, सुभाषचंद्र वर्मा, सत्यदेव तिवारी, शिवा अग्रहरि, ओम प्रकाश वर्मा व अनवर खां आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button