खाद्य एवं रसद मुख्यालय सैनिटाइज कराकर तीन दिन के लिये सील
लखनऊ। खाद्य एवं रसद मुख्यालय द्वितीय तल जवाहर भवन तीन दिनों के लिये सील किया गया है। यहां एक कर्मचारी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद मुख्यालय को सैनिटाइज कराकर तीन दिन के लिये सील कर दिया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे और महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बैठक के पश्चात बताया कि इंदिरा भवन में कोरोना पॉजिटिव की जानकारी होने पर महासंघ द्वारा राज्य संपत्ति अधिकारी और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दूरभाष पर जानकारी देकर दोनों भवनों को सील करा कर सैनिटाइज कराने का अनुरोध किया गया था किंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसका परिणाम यह हुआ कि जवाहर भवन के खाद्य रसद विभाग और एलआईयू विभाग में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए। दोनों भवनों के कर्मचारी भयभीत और असुरक्षित वातावरण में कार्य कर रहे हैं। महासंघ के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को दोनों भवनों के प्रत्येक कक्ष को सैनिटाइज किया जाए और सभी विभागाध्यक्षों को रोस्टर प्रणाली लागू करवाने हेतु कड़े निर्देश दिए जाएं। पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि महासंघ किसी भी कीमत पर कर्मचारियों की सुरक्षा है समझौता नहीं किया जाएगा। यदि दोनों भवनों के कर्मचारियों अधिकारियों की उचित सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं किए गए तो दोनों भवनों का कर्मचारी व्यापक आंदोलन करके तालाबंदी शुरु कर देगा। बैठक में विजय श्रीवास्तव, अभय सिंह, रीना देवी, अमित शुक्ला, अमित खरे, दीप श्री शर्मा अभिनव त्रिपाठी और मनोज श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।