अंतराष्ट्रीय

2 करोड़ से ज्यादा का है ये सिक्का, कैसे?

लंदन: एक मामूली से दिखने वाले सिक्के की कीमत 2 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है और अब ये हजारों लोगों के बीच बिकने जा रहा है. खास बात ये है कि ये सिक्‍का किसी एक शख्‍स को नहीं मिलेगा, बल्कि कई अलग-अलग लोग इसे खरीद सकेंगे. दरअसल, इस सिक्‍के के ऊपर Edward VIII की तस्‍वीर है, जो ब्रिटेन के राजा थे. वह महज 11 महीनों के लिए राजगद्दी पर बैठ पाए थे. इसलिए सिक्के बेशकीमती बन गया है.

इस सिक्‍के की कीमत 2 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा आंकी गई है. इस तांबे के सिक्‍के के 4 हजार शेयर निर्धारित किए गए हैं, जिसकी कीमत 5 हजार रुपए के करीब होगी. हालांकि, इसे सीमित संख्या में ही खरीदा जा सकेगा. कहने का मतलब है कि एक व्यक्ति इसका केवल 10 फीसदी -लगभग 400 शेयर ही खरीद पाएगा.

रिपोर्ट में बताया गया है कि ये सिक्‍का साल 1937 में लोगों के बीच आने वाला था, लेकिन तब एडवर्ड VIII ने अमेरिका की रहने वाली एक विधवा महिला वालिस सिम्‍पसन से शादी कर ली थी. इस कारण एडवर्ड VIII ने 1936 में सिंहासन त्‍याग दिया और इसके चलते ये सिक्‍का नहीं आ पाया. इसके बाद आया साल 1978 में इस तांबे के 50 ‘पैटर्न’ सिक्‍कों में से एक को करीब 25 लाख में बेचा गया. साल 2019 में इसकी कीमत बढ़कर 1 करोड़ 34 लाख रुपए से ज्‍यादा हो गई थी.

अब Showpiece.com ने इसका इंश्‍योरेंस करवाया है, जिसके बाद सिक्‍के की हिस्‍सेदारी 8 मार्च से बिकेगी. Showpiece.com के सह संस्‍थापक डान कार्टर ने बताया कि इस सिक्‍के के साथ एक इतिहास जुड़ा हुआ है, जो लोगों को आकर्षित करेगा. उन्‍होंने कहा कि इस सिक्‍के को लेकर कई लोग अपनी रुचि दिखा रहे हैं. हालांकि, लोगों को इसका आंशिक स्‍वामित्‍व ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस सिक्‍के की कीमत आने वाले दिनों में बढ़ भी सकती है और कम भी हो सकती है. गौरतलब है किएडवर्ड VIII से जुड़े कई सामान बहुत बड़ी कीमत में बिके हैं. जनवरी 2020 में एडवर्ड VIII की तस्‍वीर वाला सोने का हिस्सा 10 करोड़ रुपए में बिका था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button