बादल ऐसे फटता है और आता है पानी का सैलाब

नई दिल्ली: बादल फटने की घटना अक्सर बड़ी तबाही लेकर आती है. जहां भी बादल फटता है वहां पानी का सैलाब आ जाता है. लेकिन क्या आपने कभी बादल फटते हुए देखा है. कैसे बादल फटता और जमीन पर बसी चीजें जलमग्न हो जाती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बादल के फटने का अद्भूत नजारा है. हैरान हो जाएंगे और यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर कैसे बादल के फटने से सैलाब और तबाही होती है.
कैसे धीरे-धीरे बादल आगे बढ़ते हैं और अचानक से बादलों के बीच से पानी तेजी से गिरता है और नीचे बह रही नदी में मिल जाता है. हालांकि बादलों से गिरा यह पानी सीधे नदी में चला जाता है. जरा कल्पना कीजिये कि अगर यह पानी किसी मैदानी इलाके या आबादी के बीच गिरे तो क्या होगा.
देश और दुनिया में कई इलाकों में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं. जिसमें बड़े पैमाने पर जान-माल की हानि हुई. पहाड़ी इलाकों खासकर उत्तराखंड, हिमाचल और लद्दाख में बादल फटने की घटनाओं से बड़ा नुकसान हुआ है.