मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
आजमगढ़। निजामाबाद पुलिस ने मंगलवार की रात बड़ागांव नहर पुलिया के पास हुई मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ लूट, दुष्कर्म, अपहरण, पुलिस पर हमला समेत लगभग 14 से अधिक अपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निजामाबाद इंस्पेक्टर अनवर अली खान व फरिहां चौकी प्रभारी रत्नेश कुमार दुबे बड़ागांव नहर पुलिया के पास मंगलवार की रात को पहुंचे। पुलिस को देख एक बदमाश भागने लगा। पुलिस ने जब उसे पकडऩे का प्रयास किया तो उसने गोली चलानी शुरू कर दी। हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने खुद को सुरेंद्र उर्फ करिया नट ग्राम डोडोपुर थाना निजामाबाद का निवासी है। एसपी ने बताया कि रानी की सराय पुलिस पर फायर कर भागने की घटना के मुकदमे में वांछित था। इसी मुकदमे में उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। वह टॉप-10 का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। वह असलहे से लोगों को भयभीत कर लूट करता था। लूट, चोरी के मुकदमे में वह रानी की सराय व निजामाबाद थाने से जेल भी जा चुका है। उसके खिलाफ लूट, दुष्कर्म, अपहरण, पुलिस पर हमला करने, जानलेवा हमला आदि के लगभग 14 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है।