प्रमुख ख़बरेंराज्यव्यापार

सोना की कीमतों में तेजी; चांदी की कीमतों में गिरावट;

नई दिल्ली। गुरुवार को सोना मामूली तौर पर महंगा हुआ, जबकि चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। रुपये की कमजोरी से राष्ट्रीय राजधानी में सोना 37 रुपये की तेजी के साथ 47,902 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 47,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी पिछले कारोबार के 61,638 रुपये प्रति किलोग्राम से 536 रुपये की गिरावट के साथ 61,102 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,803 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 22.55 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रहे थे।

लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने अपडेटेड कार न्यू ऑडी क्यू7 को लॉन्च किया;

सोना वायदा कीमतों में लाभ

वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 39 रुपये की तेजी के साथ 47,961 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,804.20 डॉलर प्रति औंस रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 39 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,961 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 85 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 293 रुपये की गिरावट के साथ 61,210 रुपये प्रति किलो रह गई। कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलिवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 293 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत गिरावट के साथ 61,210 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 14,142 लॉट के लिये सौदे किये गये।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button