uncategrized

घर-घर दस्तक देकर स्वास्थ्य कर्मी खोजेंगे मरीज !!

वाराणसी – वाराणसी वाले इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मी शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी हर घर में दस्तक देकर कुष्ठ रोगियों की खोज करेंगे.इसके अलावा स्वास्थ्यकर्मी लोगों को इसके प्रति जागरूक भी करेंगे. 30 जनवरी से शुरू होने वाला ये अभियान 14 फरवरी तक चलेगा.वाराणसी स्वास्थ्य विभाग में इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग इसकी शुरुआत करेगा.जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ राहुल सिंह ने बताया कि 15 दिनों तक चलने वाले इस विशेष अभियान के लिए कुल 42 टीमें बनाई गई हैं.इस टीम में 1 आशा के अलावा एक पुरुष स्वास्थ्यकर्मी भी होगा.

अलग रोल में नजर आएंगी – यामी गौतम

वाराणसी में शुरू होने वाले इस विशेष अभियान का उद्देश्य है कि कुष्ठ रोग के लक्षण वाले मरीजों को तलाश कर उनका इलाज किया जा सके.बताते चलें कि वर्तमान में जिले में 79 कुष्ठ रोगियों का इलाज पहले से चल रहा है.डॉ राहुल सिंह ने बताया कि सही समय पर कुष्ठ रोग के मरीजों की पहचान कर उनका इलाज करने से लोगो को विकलांगता से बचाया जा सकता है.इसी वजह से बीते पांच सालों से स्वास्थ्य विभाग इसके लिए विशेष अभियान चला रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button