स्वास्थ्य मंत्रालय: कोरोना के मामले घटे लेकिन मौतें बढ़ीं, जाने कहा क्या है मामला
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 2,09,918 नए मामले सामने आए हैं और 959 लोगों की मौत हुई है। इस आंकड़े में केरल में बीते दिनों हुईं 374 मौतें भी शामिल की गई हैं। केरल समेत दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की बड़ी संख्घ्या डरा रही है। केरल में कोरोना संक्रमण के आंकड़े अभी भी चिंताजनक ऊंचाई पर बने हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय: राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 42,154 नए मामले
राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 42,154 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इसी दौरान 14 मरीजों की मौत हो गई। मौजूदा वक्त में राज्य में 3,57,552 सक्रिय मामले हैं। एक दिन पहले रविवार को केरल में 51,570 नए मामले सामने आए थे। कर्नाटक में भी संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 24,172 नए मामले सामने आए जबकि 56 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्घ्य में 2,44,331 सक्रिय मामले हैं और पाजिटिविटी दर भी 17.11 फीसद की ऊंचाई पर बनी हुई है।
कर्नाटक में रविवार को 28,264 और शनिवार को 33,337 नए मामले सामने आए थे। महानगर मुंबई में हालात लगातार सुधर रहे हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 960 नए मामले सामने आए जबकि 11 मरीजों की मौत हो गई। मुंबई में 9,900 सक्रिय मामले हैं। मुंबई में रविवार को 1,160 मामले सामने आए थे। वहीं पुणे में सोमवार को कोरोना के 3,762 नए मामले सामने आए जबकि 14 मरीजों की मौत हो गई। पुणे में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 59,204 पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार घट रहा है।
गुरुग्राम में जुमे की नमाज पढ़ने में कथित व्यवधान
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2779 नए मामले आए जबकि 38 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण दर कम होकर 6.20 फीसद हो गई है। दिल्ली में 18,729 सक्रिय मामले हैं। एक दिन पहले रविवार को दिल्ली में 3,674 नए मामले सामने आए थे जबकि 30 लोगों की मौत हो गई थी। पंजाब में सोमवार को कोरोना संक्रमण से 30 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही 2415 नए केस सामने आए। वहीं हरियाणा में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 3,563 नए मामले आए जबकि 19 लोगों की मौत हो गई।