अंतराष्ट्रीय

निर्दयी मां ने अपनी मासूम बच्ची को भालू के सामने फेंक दिया

ताशकंद :कई बार सोशल मीडिया पर आनंद देने वाले वीडियो वायरल होते हैं तो कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान और परेशान हो जाता है। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक निर्दयी मां ने अपनी तीन साल की मासूम बच्ची को भालू के सामने फेंक दिया। यह सब तब हुआ जब वह मां एक चिड़ियाघर में थी और भालू के बाड़े के सामने से गुजर रही थी।
दरअसल, यह घटना उजबेकिस्तान के ताशकंद स्थित एक चिड़ियाघर की है। मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां करीब तीन साल की मासूम एक छोटी बच्ची अपनी मां के साथ चिड़ियाघर देखने आई थी। मां उसे भालू दिखाने के लिए उसके बाड़े की रेलिंग के पास खड़ी हो गई, इसके बाद महिला ने जानबूझकर बच्ची को अपने हाथों से छोड़ दिया।

जैसे ही यह घटना सामने आई हड़कंप मच गया। चिड़ियाघर के कर्मचारी तुरंत सक्रिय हो गए और वहां बच्ची के पास पहुंच गए। गनीमत इस बात की रही कि भालू ने बच्ची को सूंघा और वहां से दूर चला गया। तब तक कर्मचारियों ने भालू को बाड़े के दूसरे हिस्से में बंद कर दिया और बच्ची को बचा लिया। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसे मामूली चोटें लगी हैं।
घटना के बाद आसपास के लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। यह भी बताया गया है कि बच्ची की मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसपर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगा है। चिड़ियाघर के प्रवक्ता ने कहा कि महिला ने अपने बच्चे को भालू के बाड़े में जानबूझकर फेंका है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button