तमिलनाडुः आर्थिक चुनौतियों से लड़कर नीट की परीक्षा पास, जाने कौन है वह छात्रा
मदुरै। तमिलनाडुः आर्थिक चुनौतियों से लड़कर नीट की परीक्षा पास, जाने कौन है वह छात्रा। मदुरै के पनामोप्पनपट्टी गांव की एक छात्रा ने ऐसा ही एक मिसाल कायम किया है, थंगापाची नाम की एक छात्रा अपनी आर्थिक चुनौतियों से लड़कर नीट परीक्षा में लगातार दो बार सफल हुई, लेकिन पैसों की कमी होने के कारण वह अभी भी अपनी शिक्षा से दूर है।
तमिलनाडु की छात्रा लगातार दो बार हुई नीट परीक्षा में पास
परीक्षा में सफल होने के बाद भी मेडिकल कालेज में प्रवेश लेने के लिए थंगापाची ने सरकार से आर्थिक मदद के लिए आग्रह किया है। थंगापाची के नीट परीक्षा में सफल होने के बाद, राज्य सरकार उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए पहले ही ट्यूशन फीस देने की घोषणा कर चुकी है। लेकिन आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के कारण थंगापाची अभी भी अपनी पढ़ाई से वंचित है। थंगापाची ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा, श्सरकार केवल मेरी ट्यूशन फीस दे रही है और मेरे पास आवास जैसे अन्य खर्चों के लिए पैसे नहीं हैं।
आर्थिक मदद के लिए सरकार से लगाई गुहार
ऐसे में मुझे खेती फिर से शुरू करनी पड़ी। थंगापाची ने कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते पर लगातार दो बार नीट परीक्षा में सफल हुई हैं। उन्होंने 2021 और 2022 के शैक्षणिक वर्ष में नीट परीक्षा पास की है। उनके पिता ने एक किसान के रूप में काम करते हैं, लेकिन बावजूद उन्होंने सदैव शिक्षा को महत्त्व देते हुए, यह सुनिश्चित किया कि उनके सभी चार बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करें।
फिल्म ‘व्हाई आई किल्ड गांधी’ पर सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इन्कार, जाने क्या कहा
चार भाई-बहनों में से, थंगापाची सबसे बड़ी बहन हैं, जिन्होंने 2020 में विक्रमंगलम कल्लर हाई स्कूल से अपना उच्च माध्यमिक विद्यालय पास किया है, मेधावी छात्रा थंगापाची 2021 और 2022 में नीट प्रवेश परीक्षा पास की है। पिछले साल वह परिवार की आर्थिक तंगी के कारण एक निजी मेडिकल कालेज में दाखिला नहीं ले सकीं।
क्योंकि मेडिकल की पढ़ाई के लिए परिवार के पास ट्यूशन फीस, भोजन और आवास के खर्च के लिए पैसे नहीं थे। थंगापाची को कन्याकुमारी को मूकाम्बिका मेडिकल कालेज में मेडिकल की पढ़ाई करने का मौका मिला, लेकिन दाखिला लेने की बजाय, वह खेती कर रही हैं। क्योंकि अभी भी उनका परिवार, उनके रहने खाने का खर्च वहन करने में असमर्थ है।