शहर के बीचो बीच दो भाईयों सहित बहन फांसी पर झूली
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई दिन से खाना न खाने की पुष्टि
लखीमपुर खीरी। वाह रे गरीबी, तंग द्स्ती ने कोतवाली सदर लखीमपुर के मोहल्ला शांतीनगर में दो भाई एक बहन ने अपने जीवन से छुब्ध होकर अपने ही घर में एक साथ मौत के फंदे को चुनकर गले में रस्सी डाल कर छ्त में लगे जाल से झूल कर आत्म हत्या कर ली। घटना का पता तब चला जब पिता आदित्य प्रकाश अवस्थी लखनऊ से वापस आये। घर के दरवाजे न खुलने पर पिता आदित्य ने 112 नम्बर पर फोन कर के पुलिस को बुलाया। पुलिस ने घटना की सूचना कोतवाली सदर पुलिस को भी दी। मुख्यद्वार तोडते ही घर में घुसे आदित्य सकते में आ गये। अपने तीनो बच्चों को फांसी के फंदों पर अलग अलग लटकता देख कर अचेत हो गया। आनन फानन पुलिस ने 35 वर्सीय नागेस्वर ,28 वर्सीय विवेक व 25 वर्षीय कुमारी प्रीती के शवों को फांसी के फंदे से उतार कर जमीन पर लिटा दिया। इस घटना से पूरे मुहल्ले में सन सनी फैल गयी। कोतवाली सदर पुलिस ने तीनो शवों का पंचनामा भरने के पश्चात पोष्टमार्टम हाऊस भेज दिया। मौके से बरामद एक सुसाईट नोट में जो एक ही व्यक्ति द्वारा लिखा गया प्रतीत होता है।जिसमे एक वर्ष पूर्व माँ के मारने का हवाला दिया गया है। जबकि तीनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद आंतों में भोजन नहीं मिला। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों भाई बहनों को कई दिनों से खाना नहीं मिला हैं। पास पड़ोसियों ने कहा कि फांसी पर लटकने वाले तीनो सभ्य व शिक्षित थे।