main slideउत्तर प्रदेश

बड़े बकाएदारों के खिलाफ चलेगा वसूली अभियान

आजमगढ़। फिक्स चार्ज में छूट का लाभ न उठा पाने वाले विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ वसूली अभियान चलाया जाएगा। जो उपभोक्ता मौके पर पूरा बिल जमा नहीं करता है तो उसकी लाइट काट दी जाएगी। इसके लिए उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता एवं अधिशासी अभियंता की टीम गठित की गई है। रविवार से अभियान की शुरूआत की जाएगी। अधीक्षण अभियंता विद्युत मंडल प्रथम अशोक कुमार ने बताया कि होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, उद्योग एवं बड़ी दुकान के बड़े उपभोक्ताओं को बिल भुगतान के लिए 30 जून तक फिक्स चार्ज में छूट दी गई थी। 30 फीसद उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया, लेकिन 70 फीसद उपभोक्ता बिल जमा नहीं किए। जिले में लगभग छह हजार ऐसे उपभोक्ता होंगे जिनके खिलाफ अभियान चलाया जाना है। कार्ययोजना बनाकर वसूली के लिए टीम गठित कर दी गई है। रविवार से अभियान चलाया जाएगा। यदि एक सप्ताह में वसूली की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो बंद कर दिया जाएगा नहीं तो आगे भी चलती रहेगी। टीम के पहुंचने पर यदि उपभोक्ता पूरे बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो लाइन काट दी जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button