अंतराष्ट्रीय

सबसे ईमानदार देशों में जानिए किस नंबर पर है भारत-पाकिस्तान?

‘करप्शन परेसेप्शन इंडेक्स’ CPI इंडेक्स के मुताबिक, भारत को एक रैंकिंग का फायदा हुआ है और इस तरह वह 180 देशों में 85वें स्थान पर पहुंच गया. दूसरी ओर, पाकिस्तान की स्थिति बेहद ही खराब रही है. उसका प्रदर्शन सुधरने के बजाय और अधिक खराब हो गया है. पाकिस्तान इस लिस्ट में 124 से गिरकर अब 140वें स्थान पर पहुंच गया है.
इस साल की सूची में दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन डेनमार्क का रहा और वह नंबर एक पर है. वहीं, दूसरे नंबर पर फिनलैंड, तीसरे पर न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर नॉर्वे और पांचवें पर सिंगापुर है.

दूसरी ओर, सबसे खराब हाल दक्षिणी सूडान का रहा है और उसे 180 नंबर रखा गया है. उससे पहले सीरिया, सोमालिया, वेनेजुएला और यमन का नंबर आता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे-जैसे भ्रष्टाचार विरोधी प्रयास बढ़ रहे हैं और हालात बिगड़ते जा रहे हैं. वैसे-वैसे मानवाधिकार और लोकतंत्र पर हमले अधिक हो रहे हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि उन्होंने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाएगी. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने कहा कि पाकिस्तान 2021 के वैश्विक ‘करप्शन परेसेप्शन इंडेक्स’ में 16 स्थान नीचे खिसक गया है और 180 देशों में 140वें स्थान पर है.

वैश्विक भ्रष्टाचार से निपटने के लिए गठित बर्लिन स्थित गैर-लाभकारी संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि दुनियाभर में भ्रष्टाचार का स्तर स्थिर है. 86 प्रतिशत देशों ने पिछले 10 सालों में बहुत कम या कोई प्रगति नहीं की है.

अपने 2021 एक एडिशन में ‘करप्शन परेसेप्शन इंडेक्स’ (CPI) 180 देशों और इलाकों को सार्वजनिक क्षेत्र के भ्रष्टाचार के उनके कथित स्तरों के आधार पर शून्य (अत्यधिक भ्रष्ट) से 100 (बहुत साफ) के पैमाने पर रैंक करता है. 2020 में, पाकिस्तान को CPI में 100 में से 31 स्कोर मिला थे और 180 देशों में से उसका 124वां स्थान था.

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के अनुसार, देश का भ्रष्टाचार स्कोर अब घटकर 28 हो गया है, जबकि यह इंडेक्स में कुल 180 देशों में से 140वें स्थान पर है. इसकी तुलना में भारत का स्कोर 40 है और वह 85वें स्थान पर है. वहीं, बांग्लादेश का स्कोर 26 है और वह 147वें स्थान पर है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button