main slideअंतराष्ट्रीयखेल

भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की चमकी किस्मत !!

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच बेहद कम मुकाबले देखने को मिलते हैं, लेकिन जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होती है तो रोमांच अपने चरम पर होता है। मैच का दवाब खिलाड़ियों पर होता है और दोनों टीमें किसी भी हाल में मैच जीतना चाहती हैं। साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी, लेकिन इस बार बाजी पाकिस्तान के हाथों में रही और पाकिस्तान को 10 विकेट से मिली। इस जीत के बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की तो जैसे निकल पड़ी और काफी कुछ उनके जीवन में बदल गया।

CBSE Term 2 Date Sheet 2022

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज मो. रिजवान ने ईएसपीन क्रिकइन्फो के साथ बात करते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में जब लीग मैच में हमें भारत के खिलाफ खेलना था तो कई लोगों ने मुझसे कहा कि कल भारत के खिलाफ मैच है और ये काफी बड़ा मुकाबला है। मैं उन सबसे यही कह रहा था कि ये भी हर मैच की तरह से एक मैच ही है और मैं कुछ अलग महसूस नहीं कर रहा हूं। ये सिर्फ एक मैच है और कुछ नहीं। आपको बता दें कि इस मैच में मो. रिजवान ने नाट आउट अर्धशतकीय पारी खेली थी और भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था।

मो. रिजवान ने कहा कि-

मैं कसम खाकर कहता हूं कि भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद मैंने जो महसूस किया उसका वर्णन नहीं कर सकता। भारत के खिलाफ ये मेरा पहला मैच था और टी20 वर्ल्ड कप में भी इस टीम के खिलाफ पहला मुकाबला था। इस टीम के खिलाफ जीत के बाद जो प्यार और प्रशंसा मिली उसे हम अब भी महसूस कर रहे हैं। मुझे याद है कि खेल से पहले एक साक्षात्कार में, किसी ने कहा था कि आप एक स्टार हैं, लेकिन अगर आप कल प्रदर्शन करते हैं, तो सुपरस्टार बनने के लिए एक जगह खाली है। और मैंने सिर्फ ये कहा था कि कृपया, बस उम्मीद करें कि पाकिस्तान जीत जाए।

रिजवान ने कहा कि अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मैं अब कैसा महसूस कर रहा हूं तो मैं कहूंगा अजीब। मैं इस फैक्ट से बाहर नहीं निकल सकता कि बच्चे मुझे पहचान रहे हैं और उम्रदराज लोग, फैमिली सब मुझे पहचान रहे हैं और मेरे साथ तस्वीर खिंचवाना चाहते हैं। आपको बता दें कि मो. रिजवान ने साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और उन्हें आइसीसी टी20 प्लेयर आफ द ईयर 2021 का खिताब भी मिला है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button